India News (इंडिया न्यूज), Barauni Railway Accident: बिहार के बरौनी जंक्शन से पिछले दिनों एक दर्दनाक घटना सामने आया। जहां शनिवार (9 नवंबर) को शंटिंग ऑपरेशन के दौरान ट्रेन के इंजन और कोच के बफर्स के बीच फंसकर एक रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कर्मचारियों की सुरक्षा और भारतीय रेलवे परिचालन में पुरानी मैनुअल कपलिंग प्रणाली पर गंभीर चिंता जताई गई है। गौरतलब है कि राज्यसभा में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 से नवंबर 2023 के बीच ड्यूटी के दौरान कम से कम 361 रेलवे कर्मचारियों की जान जा चुकी है। आइये जानते हैं कैसे दूसरे देशों में होता है शंटिंग ऑपरेशन-
बता दें कि, बरौनी में ट्रेन के इंजन को जोड़ने के दौरान एक रेलवे कर्मचारी की दबकर मौत हो गई। यह घटना बताती है कि हमारे देश में ट्रेनों को चलाने और उनके रखरखाव के तरीकों में अभी भी काफी सुधार की जरूरत है। इस बीच आइए जानते हैं कि दूसरे देशों में ट्रेन के इंजन कैसे जोड़े जाते हैं। दरअसल, कई देशों में ट्रेनों को जोड़ने और अलग करने का काम मशीनें करती हैं, जिससे मानवीय भूल की गुंजाइश कम हो जाती है। इन देशों में ट्रेन चलाने के लिए बहुत सख्त नियम हैं, जिनका पालन सभी को करना होता है। साथ ही इन देशों में ट्रेनों और पटरियों की नियमित जांच की जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाती है।
बाबा साहेब आंबेडकर इस्लाम धर्म करते कबूल! कांग्रेस नेता ने किया ऐसा दावा उड़ गए सबके होश
दरअसल, इन देशों में ट्रेन चलाने वाले लोगों को बहुत अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है। भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। लेकिन हमारे देश में कई जगहों पर आज भी पुराने तरीके अपनाए जाते हैं। इस वजह से कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
गुजरात में दो जगह बस पलटी, भीषण सड़क हादसे में कई लोग हुए घायल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.