India News (इंडिया न्यूज़), Khinvsar By election: राजस्थान में उपचुनाव के मतदान की प्रक्रिया जारी है। मतदान केंद्र पर सभी लोग पहुंच रहे है और अपने मतदान का प्रयोग कर रहे है। ऐसे में उपचुनाव के मतदान के बीच पक्ष- विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। जहां इसी कड़ी में खींवसर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल राजस्थान उपचुनाव के लिए चल रही वोटिंग के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ता पर कार से कुचलने का प्रयास करने का आरोप लगाया है, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को भी दी है। यह मामला खींवसर विधानसभा क्षेत्र के नंदवानी गांव का बताया जा रहा है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ही नहीं, बल्कि आरएलपी कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा पर निशाना साधा है। चुनाव में भाजपा की ओर से रेवंतराम डांगा और आरएलपी की ओर से सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल मैदान में हैं।
आज सुबह मतदान प्रक्रिया के दौरान गांवों में भ्रमण के समय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रतन चौधरी जी के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया, लेकिन अब रतन चौधरी जी आप सभी की दुआओं से सकुशल हूँ तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई ऐसी ओछी हरकत की निंदा करता हूँ।… pic.twitter.com/g1zxb2wMSX
— Ramavtar Choyal RLP (@RamavtarChoyal6) November 13, 2024
“आपसे अनुरोध है कि सावधान रहें”- कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी ने वीडियो जारी कर कहा-भाजपा प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने उन पर कार से कुचलने का प्रयास डॉ. चौधरी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘अभी तो उनका चुनाव भी नहीं हुआ है, इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थकों ने मुझ पर कार चढ़ाने की कोशिश की। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि सावधान रहें, नहीं तो रेवंत राम डांगा आपको और भी ज्यादा प्रताड़ित करेगा।’
आरएलपी कार्यकर्ता ने भी वीडियो शेयर कर मांगे वोट इस बीच, आरएलपी कार्यकर्ता ने भी डॉ. रतन चौधरी का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की निंदा की। साथ ही आरएलपी के लिए वोट मांगे। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा, ‘सुबह मतदान प्रक्रिया के दौरान गांवों में भ्रमण करते समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी जी पर कार चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन अब आप सभी के आशीर्वाद से रतन चौधरी सुरक्षित हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई ऐसी ओछी हरकत की मैं निंदा करता हूं।’ वीडियो शेयर करते हुए कार्यकर्ता ने कहा, ‘ऐसे अत्याचारी लोगों को वोट की चोट से सबक सिखाना बहुत जरूरी है। मैं एक बार फिर अपने सभी खींवसर वासियों से अपील करता हूं कि आज बैलेट नंबर 1 पर बोतल के निशान वाला बटन दबाकर आरएलपी को मजबूत करें।’
जाम में फंसा दबंग ऐसा झुझलाया, लहराने लगा राइफल; वीडियो में बेवकूफी देख कर पीट लेंगे माथा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.