India News (इंडिया न्यूज), S Jaishankar: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर बेबाकी से बोलने को लेकर इन दिनों चर्चा में है। हाल ही में, जयशंकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे। इस दौरान वहां के एक टीवी चैनल ने उनका इंटरव्यू लिया। वहीं इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार एंकर ने रूस के साथ भारत की दोस्ती पर सवाल उठाया। उसने कहा कि इससे ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं। इस पर भारतीय विदेश मंत्री ने ऐसा जवाब दिया कि एंकर चुप हो गई। विदेश मंत्री ने अपने जवाब के समर्थन में पाकिस्तान का उदाहरण दिया और कहा कि जो आप देख रहे हैं, असल में ऐसा नहीं है।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के स्काई न्यूज चैनल की एंकर शैरी मार्कसन एस जयशंकर का इंटरव्यू ले रही थीं। उन्होंने पूछा कि रूस के साथ रिश्तों को देखते हुए क्या ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के रिश्तों में कोई दिक्कत है। इस पर जयशंकर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि भारत ने कोई दिक्कत पैदा की है। आज के समय में देशों के बीच कोई खास रिश्ता नहीं होता। वहीं उनका इंटरव्यू करीब आधे घंटे का है। इस चैनल ने इस इंटरव्यू को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। करीब 20 घंटे में इस इंटरव्यू को 2.60 लाख लोग देख चुके हैं। हजारों लोगों ने उनके इंटरव्यू पर टिप्पणी की है।
इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री ने पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर हम आपके तर्क के हिसाब से सोचें तो हम कह सकते हैं कि पाकिस्तान के साथ कई देशों के संबंध हैं। ऐसे में भारत को भी चिंतित होने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि आपके सवाल के विपरीत, रूस के साथ भारत के संबंधों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को फायदा हो रहा है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि रूस के साथ भारत के संबंधों की वजह से ही हम इस संघर्ष को बातचीत की मेज पर लाने में सफल हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि रूस के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं। ऐसे में हम रूस और यूक्रेन दोनों के साथ बातचीत करने में सक्षम हैं। हमारा मानना है कि दुनिया और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया को भी एक ऐसे देश की जरूरत है जो युद्ध को बातचीत की कुर्सी पर लाने में मदद कर सके। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कम ही होता है कि युद्ध युद्ध के मैदान में खत्म हो, लेकिन ज्यादातर बार यह बातचीत की कुर्सी पर खत्म होता है। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान जयशंकर का पूरा जवाब सुनने के बाद ऐसा लगा जैसे ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के पास सवालों की कमी हो गई हो।
‘धरती के भगवान’ से हुई बड़ी गलती, मरीज का बेटा बना राक्षस, चाकुओं से गोद डाला शरीर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.