India News (इंडिया न्यूज़),Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी जिले के लोगों ने अब राहत की सांस ली है। बता दें कि, यहां पिछले कुछ दिनों से खूंखार जानवर तेंदुआ का आतंक था। ऐसे में यहां के लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। कोई भी अपने बच्चे को बाहर नहीं निकलने देता था, लेकिन अब यहां के लोगों ने आखिरकार राहत की सांस ली है। मझगईं रेंज के मुंशीगढ़ में तेंदुआ का आतंक था। अब वन विभाग के रेस्क्यू के बाद तेंतुआ पिंजरे में है। यहां के लोगों ने वन विभाग की टीम को आदमखोर तेंदुए की जानकारी दे रखी थी। जिसके बाद इस तेंदुए को पकड़ा का रेस्क्यू अभियान जारी रहा। अब जाकर वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है और खूंखार जानवर तेंदुए को पकड़ लिया गया है। जिसके बाद यहां के लोगों ने राहत की सांस ली है।
पिछले दिनों तेंदुए के हमले से कई लोग घायल हो गए थे जिसके बाद वन विभाग ने तेन्दुए को पकड़ने के लिए दो पिंजड़े और दो कैमरे लगाए थे,वन विभाग की तरफ से लगाये गए पिंजड़े में तेंदुए कैद हुआ है। खीमपुर खीरी जिले में और उसके आसपास के इलाके में कई दिनों से तेंदुआ चहलकदमी करते देखा जा रहा था। इसको लेकर सतर्क हुए वन विभाग के अफसरों ने एक पिंजड़ा लगाया था। साथ ही वन विभाग की टीमें भी लगातार निगरानी कर रहीं थीं।
दर्दनाक सड़क हादसा! ट्रक ने ट्रैवलर में मारी जोरदार टक्कर, 3 की मौत 15 घायल
तेंदुआ पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। तेंदुए के हमले से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। उस दौरान ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया था। पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई थी। इसके बाद वन विभाग हरकत में आया और तेंदुए को पकड़ने के लिए तीन पिंजडे और कई जगह जाल लगाया गया था। तेंदुआ पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.