India News (इंडिया न्यूज), Pamban Railway Bridge: रामेश्वरम मंदिर का हिंदू धर्म में एक खास जगह है। जहां पहुंचने में लोगों को अभी भी काफी समय लगता है। ऐसे में रामेश्वरम मंदिर में दर्शन करने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जिसके बाद अब नया पंबन ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। पंबन ब्रिज के बनने से मंडपम और रामेश्वरम के बीच की दूरी घटकर महज 20 मिनट रह गई है। बता दें कि, हिंद महासागर पर बने नए पंबन ब्रिज पर जल्द ही रेल सेवा भी शुरू हो जाएगी। सीआरएस (कमिश्नर रेलवे सेफ्टी) ने आज नए पंबन ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान नए पंबन ब्रिज की सबसे बड़ी खासियत और आधुनिक तकनीक पर आधारित वर्टिकल लिफ्ट गर्डर सिस्टम को देखा गया। सीआरएस ने इसे मंजूरी दे दी है।
बता दें कि, तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में पंबन मंडपम स्टेशनों के बीच हिंद महासागर पर पंबन ब्रिज बनाया गया है। इससे पहले यहां पुराना पंबन ब्रिज मौजूद था, जो सौ साल से भी ज्यादा पुराना है। पुराने ब्रिज की लाइफ पूरी होने के कारण आधुनिक तकनीक से नया ब्रिज बनाया गया है। इसे इंजीनियरिंग के चमत्कार का उदाहरण और देश के बढ़ते बुनियादी ढांचे का प्रतीक माना जाता है। सीआरएस निरीक्षण के तहत इस पुल पर ट्रेन भी चलाई गई। इस दौरान ट्रेन पुल पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी। वहीं, पंबन और मंडपम के बीच ट्रेन 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी।
🚆✨Impressive visuals of the special train formation crossing the new Pamban Bridge!
Today, the Commissioner of Railway Safety oversaw a high-speed trial run 🚄 between Pamban & Mandapam stations!🛤️#PambanBridge #Rameswaram #SouthernRailway #IndianRailways pic.twitter.com/MntsAS169u
— Southern Railway (@GMSRailway) November 14, 2024
पंबन ब्रिज हाईटेक इंजीनियरिंग का बड़ा उदाहरण है। इस पुल में 18.3 मीटर के 100 स्पैन हैं। यह नया पुल पुराने पुल से 3 मीटर ऊंचा है। इस पुल को इस तरह से बनाया गया है कि जरूरत पड़ने पर बड़े जहाज भी इसके नीचे से गुजर सकते हैं। यह खाड़ी पर बना भारत का सबसे लंबा पुल है। फिलहाल पंबन ब्रिज का पुनर्निर्माण रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने 535 करोड़ रुपये की लागत से किया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.