India News (इंडिया न्यूज़), UP News: SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कटेहरी विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि BJP के डबल इंजन आपस में टकरा रहे हैं। उनके इंटरनल सर्वे में हार की बात सामने निकलकर आ रही है। पूर्व CM अखिलेश यादव ने रविवार को कटेहरी में बताया कि दिल्ली और लखनऊ के इंजन आपस में टकरा रहे हैं। इनके नारे तक टकरा रहे हैं। इसी के चलते DGP की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। बता दें कि दिल्ली दरअसल किसी और को चाहती है।
आपको बता दें कि अखिलेश ने CM योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि संत, मुनि और ऋषि कम बोलते हैं लेकिन कलयुग में कटुता की बातें हो रही हैं। कहा कि इनके इंटरनल सर्वे में हार की बात आई है। इसलिए चुनाव टाल दिया। इनको लगा कि छठ पर्व मनाने जो लोग घर आयेंगे वो इनके खिलाफ ही वोट करेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने पहले खाद की बोरी का वजन कम होने की याद दिलाते हुए कहा कि अब तो खाद ही गायब हो रही है। सभा को सांसद लालजी वर्मा, पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा आदि ने भी संबोधित किया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.