इंडिया न्यूज, लंदन:
Britain Again In The Grip of Corona ब्रिटेन में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है। जिस तरह से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने इस देश में तेजी से रफ्तार पकड़ी है वहीं महामारी शुरू होने के बाद से इस देश में कल अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं। रिपोर्टों के अनुसार कल ब्रिटेन में रिकॉर्ड एक लाख छह हजार से ज्यादा दैनिक नए मामले दर्ज किए गए।
अब तक ब्रिटेन में कोरोना के कारण करीब डेढ़ लाख मौतें हो चुकी हैं। यूरोप में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित ब्रिटेन ही हुआ था। बता दें कि ब्रिटेन में ओमिक्रॉन भी तेजी से बढ़ रहा है। एक हफ्ते में नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने कहा है कि यूके स्वास्थ्य विभाग के परामर्श के आधार पर नियमों में बदलाव किया गया है और इसका उद्देश्य फ्रंटलाइन वर्कर्स व अन्य व्यवसायों में व्यवधान को कम करना है।
ब्रिटेन सरकार का हालांकि देश में फिलहाल कड़े प्रतिबंध लगाने का कोई प्लान नहीं है। वहां के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने देश की जनता से कोरोना नियमों का पालन करने के साथ ही वैक्सीनेशन करवाने की भी अपील की है। इसके अलावा ब्रिटेन सरकार ने उन लोगों की स्वंय आइसोलेशन में जाने की अवधि को कम करके 7 दिन कर दिया है जिनकी रिपोर्ट लगातार दो दिन निगेटिव आई है। (Britain Again In The Grip of Corona)
Read More : Corona havoc in Britain टूटे संक्रमण के सारे पिछले रिकॉर्ड, एक ही दिन में आ गए 78 हजार से अधिक मामले
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.