संबंधित खबरें
कैसे 'सेक्स टूरिज्म' का हब बन गया ये हाईटेक शहर? हालत देखकर पूरी दुनिया को आ गया तरस
क्या इस जगह फटने वाला है परमाणु बम? अपना घर छोड़कर भाग रहे हैं 'बड़े लोग', भारत के दोस्त का ठनका माथा
दुनिया से छुपाई जा रही World War 3 की असलियत? यहां चल रहा है मौत का भयानक तांडव, अंदर के इस आदमी ने किया खुलासा
शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास
ICC के फैसले का नहीं पढ़ रहा नेतन्याहू पर असर, लेबनान में लगातार बह रहा मासूमों का खून…ताजा हमलें में गई जान बचाने वालों की जान
पीएम जस्टिन ट्रूडो को आई अकल, भारतीयों के सामने झुकी कनाडा की सरकार…एक दिन बाद ही वापस लिया ये फैसला
India News (इंडिया न्यूज), Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता है। इस बीच नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने 1950 से चली आ रही दशकों पुरानी परंपरा को जारी रखा। उन्होंने गुरुवार (21 नवंबर) को राष्ट्रपति भवन (शीतल भवन) में आयोजित एक विशेष समारोह में भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी को नेपाली सेना के जनरल की मानद उपाधि प्रदान की। बता दें कि, जनरल द्विवेदी अपने नेपाली समकक्ष जनरल अशोक सिगडेल के निमंत्रण पर पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को नेपाल पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए पहुंचे।
बता दें कि, इस अवसर पर राष्ट्रपति ने जनरल द्विवेदी को तलवार, प्रतीक चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान किया। वहीं विशेष समारोह में प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली समेत विभिन्न गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। नेपाल सेना के सूत्रों ने बताया कि 1950 से भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच चल रहे संबंधों के तहत एक-दूसरे के सेना प्रमुखों को जनरल की मानद उपाधि प्रदान करने की परंपरा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले दिन में जनरल द्विवेदी ने यहां नेपाल सेना के मुख्यालय में जनरल सिगडेल से मुलाकात की और दोनों सेनाओं के बीच सहयोग से जुड़े मामलों पर चर्चा की। भारतीय दूतावास के सूत्रों ने बताया कि दोनों ने नेपाल और भारत के बीच सैन्य द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।
नेपाल में भारतीय दूतावास ने बताया कि दोनों सेनाओं के बीच चिरस्थायी मित्रता का संकेत देते हुए जनरल द्विवेदी ने काठमांडू में नेपाल सेना मुख्यालय के परिसर में रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया। इससे पहले सुबह जनरल द्विवेदी ने काठमांडू के टुंडीखेल में आर्मी पैवेलियन में बीर स्मारक (शहीद स्मारक) पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्हें सेना मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। अपनी यात्रा के दौरान द्विवेदी काठमांडू के बाहरी इलाके शिवपुरी में आर्मी स्टाफ कॉलेज का दौरा किया।
#GeneralUpendraDwivedi, #COAS was conferred the Honorary Rank of General of #NepaliArmy by Right Hon’ble President of #Nepal, Shri Ram Chandra Paudel at Sheetal Niwas, #Kathmandu, as per the unique and long standing traditions between the two Armies.#COAS also called on the… pic.twitter.com/m4b1vX4LWP
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) November 21, 2024
बता दें कि, जनरल द्विवेदी के साथ उनकी पत्नी और भारतीय सेना की आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष सुनीता द्विवेदी भी थीं। सुनीता द्विवेदी ने नेपाली आर्मी वाइव्स एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती नीता छेत्री सिगडेल से उनके कार्यालय में मुलाकात की।
जहां पर भी फटेगा परमाणु बम…तबाह हो जाएगा सबकुछ, यहां जाने उस विनाश और उसके प्रभाव के बारे में
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.