संबंधित खबरें
इस दिन से शुरू होगा हिमाचल का शीतकालीन सत्र, BJP विधायकों से जुड़े मामले पर सुनाया जाएगा फैसला
पुंछ में फिर आतंकी हमले की साजिश, IED और विस्फोटक सामग्री मिलने से मचा हड़कंप
पहाड़ों से लेकर मैदानों में उत्तरी हवालों ने घोली ठंडक! जानें कैसा रहेगा हिमाचल में आज का मौसम
सुक्खू सरकार भोटा अस्पताल से किस चीज का मांग रही टैक्स, क्यों भड़क रहे लोग?
खराबी EVM मशीन में नहीं, राहुल गांधी में है…शिमला में हुई BJP संगठन पर्व बैठक में टंडन का बयान
CBI ने ईपीएफओ ऑफिस बद्दी में मारा छापा! क्षेत्रीय आयुक्त समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार
India News (इंडिया न्यूज़),Himachal: हिमाचल के CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने देश की राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भेंट की। CM ने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल प्रदेश को विशेष औद्योगिक पैकेज प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि संतुलित क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित करने के लिए यह समय की मांग है कि जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर हिमाचल को विशेष औद्योगिक पैकेज प्रदान किया जाए। उन्होंने हिमाचल जैसे पहाड़ी क्षेत्रों के लिए पहले की तरह परिवहन सब्सिडी योजना को फिर से शुरूआत करने का भी आग्रह किया। CM ने बताया कि प्रदेश में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण परिवहन की लागत बहुत अधिक है। सुक्खू ने बताया कि इससे औद्योगिक उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने में सहायता मिलेगी।
आपको बता दें कि उन्होंने निर्यात प्रोत्साहन के लिए औद्योगिक अधोसंरचना विकास परियोजनाओं, गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशालाओं तथा प्रमाणन प्रयोगशालाओं के लिए उदार वित्तीय सहायता देने का भी आग्रह किया। CM ने औद्योगिक विकास योजना (IDS) के तहत पूंजीगत सब्सिडी की लंबित राशि जारी करने तथा IDS के तहत लंबित मामलों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का भी आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया राज्य सरकार की सभी मागों और मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार होगा तथा प्रदेश को हर संभव सहायता दी जाएगी। बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, CM के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, CM के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह तथा राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.