संबंधित खबरें
Allu Arjun की रियल लाइफ 'श्रिवल्ली' का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, जेल से छूटा पति तो किया ऐसा काम…वायरल हो गया वीडियो
Allu Arjun को जेल में मिला VIP ट्रीटमेंट? गिरफ्तारी के बाद कैसे काटी रात, सामने आया अंदर का सच
जेल से छूटते ही सामने आया Allu Arjun का पहला बयान, बोले- 'मैं कानून का सम्मान करता हूं, सहयोग करूंगा और…?'
बॉलीवुड एक्टर ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर कसा तंज, पुलिस करेगी ‘पुष्पा 2′ की सक्सेस में यूं करेगी खास मदद!
Allu Arjun को मिली संजीवनी, कोर्ट में काम आया वकील का 'शाहरुख खान वाला पैंतरा', जमानत की इनसाइड स्टोरी
Pushpa को 'झुका दिया'…इंटरनेट पर आई Memes की बाढ़, शेखावत की साजिश हुई लीक
India News (इंडिया न्यूज), Raj Kapoor Love Life: ‘नाम मेरा जोकर’, ‘तीसरी कस’, ‘संगम’, ‘बॉबी’, ‘दीवानी’ और ‘प्रेम रोग’… जैसी क्लासिक फिल्में करने वाले महान एक्टर और डायरेक्टर राज कपूर के कई ऐसे किस्से रहें हैं जो आज भी हैरान करते हैं। 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं जयंती है। ऐसे में हम आज राज कपूर की लव लाइफ के उस पहलू के बारे बताएंगे जिसने राजकपूर की जिंदगी को तबाही की और धकेल दिया।
यह किस्सा उस वक्त का है जब राज कपूर का नाम हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री नरगिस से जुड़ा था। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। लेकिन ऐसा क्यों हुआ कि राज कपूर पूरी रात उनके लिए रोते रहे? ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘अनाड़ी’, ‘चोरी-चोरी’…ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें राज कपूर और नरगिस साथ नजर आए थे। फिल्म में अभिनय करते-करते दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे। उस समय फिल्मी गलियारों में ऐसी चर्चा थी कि दोनों रिलेशनशिप में थे। कहा जाता था कि दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे लेकिन शादी नहीं कर पाए। जहां सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी सुपरहिट रही, वहीं असल जिंदगी में सबकुछ इसके उलट था। साल 1958 में नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली, जिसके बाद राज कपूर बुरी तरह टूट गए थे।
इस धोखे के बाद राज कपूर खुद को संभाल नहीं पाए थे। मधु जैन की किताब द कपूर्स: द फर्स्ट फैमिली ऑफ इंडियन सिनेमा में इस बात का जिक्र किया गया है। राज कपूर के मुताबिक उनके साथ धोखा हुआ था। ऐसे में वह इतने परेशान हो गए थे कि बाथरूम में जाकर रोते थे और यहां तक कि खुद को सिगरेट से जला भी लेते थे।
इस किताब के अनुसार, नरगिस से रिश्ता टूटने के बाद राज कपूर ने एक पत्रकार से कहा था कि लोग कहते हैं कि उन्होंने नरगिस को निराश किया है। लेकिन सच तो यह है कि उसने मुझे धोखा दिया है। नरगिस की शादी की खबर सुनते ही राज कपूर अपने दोस्तों के सामने रोने लगे। दर्द सहने के लिए उन्होंने खुद को सिगरेट से जलाना शुरू कर दिया।
Pushpa को ‘झुका दिया’…इंटरनेट पर आई Memes की बाढ़, शेखावत की साजिश हुई लीक
इतना सब होने के बाद राज कपूर ने बहुत शराब पीना शुरू कर दिया। इससे उनकी पत्नी कृष्णा कपूर और परिवार के लोग भी परेशान हो गए। उनकी पत्नी ने रूबेन से कहा था कि – “वह शराब पीकर घर आता है और बाथटब में बेहोश हो जाता है। वह पूरी रात फूट-फूट कर रोता है और ऐसा हर रात होता है।
किताब के अनुसार, नरगिस राज कपूर का सच्चा प्यार थी और वह उनसे शादी करने के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने को तैयार थे। उन्होंने सार्वजनिक मंच पर नरगिस के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा। लेकिन उन्होंने नरगिस के भाइयों पर आरोप जरूर लगाए। उनका मानना था कि भाइयों ने ही दोनों के बीच दरार पैदा की है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.