इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
वनप्लस भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 9RT के लॉन्च के लिए बिलकुल तैयार है। कंपनी ने इसकी घोषणा अपनी वेबसाइट पर की। इसने पहले दो अलग-अलग ट्वीट्स के माध्यम से लॉन्च के लिए एक टीज़र साझा किया था जो मोर्स कोड में एन्क्रिप्टेड था । कंपनी इस फ़ोन को 14 जनवरी को लॉन्च करेगी । आपको बता दें वनप्लस 9RT पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है। आइए जानते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स।
OnePlus का यह स्मार्टफोन 14 जनवरी को शाम 5 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस लॉन्च का सीधा प्रसारण OnePlus India के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर लाईव किया जाएगा। वहीं इसके अलावा कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी ‘Notify Me’ पेज लाइव कर दिया है।
OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच की E4 OLED डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है और इसमें 1300निट्स की पीक ब्राइटनसे है। OnePlus 9RT में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है। दिलचस्प ये है कि OnePlus के इस स्मार्टफोन में Oppo का नया COLOR OS 12 दिया गया है। ये Android 12 पर चलता है।
OnePlus 9RT में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी लेंस 50MP का है। इसमें SONY IMX766 का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा 16MP का वाइड एंगल लेंस है, जबकि एक मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की है और इसके साथ Warp Charge 65T दिया गया है जो दरअसल 65W चार्जर है।
OnePlus 9RT की शुरुआती कीमत CNY 3299 लगभग 38,500 रुपये है। इस कीमत पर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज है। इसकी कीमत चीन में CNY 3499 लगभग 40,900 रुपये हैं। टॉप वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत लगभग 44,400 रुपये रखी गई है।
Also Read : Boult ProBass ZCharge लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे ये कमाल फीचर्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.