इंडिया न्यूज, अलीगढ़:
400KG Lock Ready For Ram Mandir: भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर (Temple of Lord Shri Ram) अयोध्या में बन रहा है। जिसके लिए अलीगढ़ में 400 किलो का ताला तैयार किया गया है। यह ताला अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में रखा गया है, जहां लोग इसे देख इसकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं। प्रदर्शनी में रखे 10 फीट ऊंचे इस ताले के साथ लोग सेल्फी ले रहे हैं। प्रदर्शनी के बाद राम मंदिर प्रशासन के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
अलीगढ़ के ज्वालापुरी निवासी सत्यप्रकाश ने कारीगरों के साथ मिलकर इस ताले का निर्माण किया है। इस बारे में वह बताते हैं कि इस ताले की मोटाई 6 इंच, लंबाई 10 फीट और चौड़ाई 6 फीट है। इसे खोलने और बंद करने के लिए जो चाबी तैयार की गई है, उसका वजन 30 किलो है। इसकी दो चाबी बनाई गई हैं। इस ताले को तैयार करने में लगभग 1 लाख रुपए का खर्च आया है।
सत्यप्रकाश चाहते हैं कि ताले को 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया जाए। इसके लिए सत्यप्रकाश ने सीएम योगी और पीएम मोदी को पत्र भेजकर गुजारिश की है। उन्होंने कहा है कि अगर मौका मिला तो अलीगढ़ का यह हुनर सारा देश देख सकेगा। सत्यप्रकाश ने बताया है कि अयोध्या भेजने से पहले इस ताले में कई बदलाव किए जाएंगे। आयरन के हुड़का, बॉक्स, लीवर को पीतल से तैयार किया जाएगा। ताले की बॉडी पर स्टील की स्क्रैप शीट लगाई जाएगी।
Read More: IIT Professor Claims मुंबई-दिल्ली में 5 दिन बाद आएगा पीक
Connect With Us: Twitter | Facebook | YouTube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.