इंडिया न्यूज़, लखनऊ।
UP Assembly Elections उत्तर प्रदेश में चुनावों की घोषणा चुनाव आयोग कर चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी गोटियां फिट करने में लगी हैं। प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी भाजपा और सपा लगातार अपना कुनबा बढ़ाने की जुगत लगाती दिखाई दे रही हैं। वहीं आम आदमी पार्टी भी राज्य में किस्मत आजमाने के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। लेकिन इन सब के बीच आज बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बढ़ा ऐलान कर दिया है। दोनों नेताओं ने साफ कर दिया है कि वह इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
UP Assembly Elections मायावती का चुनाव न लड़ना लोगों के हल्क से नीचे नहीं उतर पा रहा है। वहीं पार्टी के महासचिव मिश्रा ने साफ किया है कि वह राज्यसभा सदस्य हैं इसलिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। सतीश मिश्रा ने कहा कि देश के पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में बहन मायावती खुद चुनाव में न उतर कर अन्य लोगों को चुनाव लड़वा रही हैं।
(UP Assembly Elections )
Read More: Country on the Threshold of Lockdown पीएम करेंगे आज मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना पर चर्चा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.