इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Gold Silver Price Today 20 January 2022 आज गुरुवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोना के भाव में कुछ नरमी दिखाई दी है पर वहीं दूसरी तरफ चांदी के भाव में उछाल जारी है। एमसीएक्स पर 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के भाव की बात करें तो इसमें 0.11 फीसदी की कमी आई है, जबकि 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी की कीमत में 0.10 फीसदी का इजाफा हुआ है।
वहीं, एमसीएक्स पर आज के 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के रेट्स 48,324 रुपए हो गई है। 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी का भाव 64,469 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया,जोकि बुधवार तक 63 हजार के पार पर था।
अगर बात इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) पर सोने चांदी के भाव की करें तो गुरुवार को यहां पर 999 शुद्धता वाला 10 प्रति ग्राम सोना का भाव 48,620 रुपये पर था,जबकि 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी का भाव 64,404 रुपये हो है। वहीं, अन्य सोने के कैरेट के भाव की आज बात करतें तो ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 48425, 916 प्योरिटी वाले सोने 44536, 750 शुद्धता का सोना 36465 और 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 28443 रुपये में भारतीय सर्राफा बाजार में मिल रहा है।
शुद्धता गुरुवार सुबह का भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबार सप्ताह लगातार दो दिनों से सोना चांदी के भावों में इजाफा हो रहा है। 999 प्योरिटी वाला सोना आज 370 रुपये महंगा हो गया है तो वहीं, 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी 847 महंगी हो गई है।
अगर आपको सर्राफा बाजार में सोना की शुद्धता चेक करने है तो इसका केवल एक ही तरीका होता है और वह है हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान। इन निशानों के जारिए ही आप सोना की शुद्धता को पहचान सकते हैं, जो आपको ज्वैलर्स सोना दे रहा है वह असली है या नहीं। इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्केल होता है। अगर 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट के सोने पर 875, 18 कैरेट के सोने पर 750, 14 कैरेट सोने पर 585 और 24 कैरेट सोने पर 999 लिखा होता है। (Silver price Today)
Gold Silver Price Today 20 January 2022
Also Read : Petrol Diesel Price Today 20 January 2022 देश में आज पेट्रोल डीजल के भाव इस प्रकार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.