A view of the sea

रात को भूलकर भी न खाएं ये सब्जी, नहीं तो बिगड़ सकती है आपकी तबीयत 

सभी लोग गर्मी हो या सर्दी खीरा खाना पसदं करते हैं। कई लोग इसको सलाद के साथ खूब खाते हैं।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रात में खीरा नहीं खाना चाहिए? ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है।

 आइए यहां हम आपको बताते हैं कि रात को सोने से पहले खीरा क्यों नहीं खाना चाहिए?

अगर आप रात के समय खीरा खाते है तो आपको ठीक से नींद नहीं आएगी, क्योंकि खीरे को पचने में समय लगता है।

खीरा खाने से एसिडिटी और गैस की समस्या हो सकती है।

 खीरा खाने के बाद हमारे पेट को ज़्यादा एसिड बनाने की ज़रूरत होती है, जिससे एसिडिटी और गैस की समस्या हो सकती है।

खीरा हमारे शरीर की पानी की ज़रूरत को पूरा करता है पर इसको रात को खाना नुकसानदायक हो सकता है। आप इसे दिन में या शाम को खा सकते हैं।

कुछ लोगों को खीरा खाने से अपच या पेट फूलने की शिकायत हो सकती है।

यदि आप एसिडिटी या यूरिन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो रात में खीरा नहीं खाना चाहिए ।

ये भी देखें