CM Amarinder Singh’s appeal to farmers
पंजाब में प्रदर्शन की बजाय केंद्र पर बनाया जाए दबाव
कहा, किसानों के संघर्ष में चट्टान की तरह उनके साथ खड़े हैं
इंडिया न्यज, होशियारपुर:
CM Amarinder Singh ने सोमवार को अलग-अलग किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों को केंद्र सरकार की ओर से पास किए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदेशभर में रोष प्रदर्शन न करने की अपील करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार व यहां के लोग पहले ही किसानों के साथ एकजुटता का प्रगटावा कर चुके हैं। चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के गांव मुखलियाणा में 13.44 करोड़ की लागत से बनने वाले सरकारी कॉलेज का नींव पत्थर रखने के बाद उपस्थिति को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप में कहा कि पंजाब के लोग तो पहले ही इस मसले के समर्थन में किसानों के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं इसलिए उनको भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानून पास करके किसानों को भरोसे में लिए बिना थोप देने के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन करने से गुरेज करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को प्रदेश में प्रदर्शन करने के स्थान पर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए ताकि इन किसान विरोधी कानूनों को रद्द करवाया जा सके। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसानों की ओर से पंजाब में 113 अलग-अलग स्थानों पर किए जा रहे प्रदर्शन किसी भी तरह से प्रदेश के हित में नहीं हैं, क्योंकि इससे प्रदेश की आर्थिक तरक्की पर विपरित प्रभाव पड़ा है। मुख्यमंत्री ने आशा प्रकट की कि इस संबंध में किसान उनकी प्रार्थना को स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि, प्रदेश की विधानसभा में इन कानूनों को रद्द कर दिया गया है और इनके स्थान पर प्रदेश सरकार अपने कृषि कानून पास कर चुकी है, जिनको राज्यपाल की सहमति के लिए भेजा गया था, परंतु यह बहुत दुख की बात है कि राज्यपाल की ओर से इनको भारत के राष्ट्रपति के पास अभी तक नहीं भेजा गया।
CM Amarinder Singh ने गन्ने का रेट बढ़ाकर किसानों को दी राहत
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जो कुछ भी हमारी सरकार के हाथ में है, हमने उसको हमेशा पहल के आधार पर किया है। इसकी मिसाल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में चंडीगढ़ में उनको इन किसान यूनियनों के अलग-अलग नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मिला था जिसने गन्ने का भाव 325 रुपए से बढ़ाकर 360 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की थी व उन्होंने इस मांग को उसी समय मंजूर कर लिया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मुखलियाणा में बनने वाले नए सरकारी कालेज का नाम महान शख्सियत व भारतीय संविधान के निमार्ता डॉ. भीम राव अंबेदकर के नाम पर रखा जाएगा। वर्णनीय है कि इस कॉलेज की इमारत मार्च 2022 तक बन कर तैयार हो जाएगी व उस समय तक यह कॉलेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) राजपुर भाईयां में अस्थाई इमारत में इस शैक्षणिक स्तर से कार्यशील हो जाएगा।
एक अन्य घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री खुरालगढ़ साहिब में श्री गुरु रविदास जी यादगार के समूचे विकास कार्य को गुरु साहिब के आगामी वाले प्रकाश उत्सव से पहले हर हाल में मुकम्मल कर लिया जाएगा।
Also Read : सीएम ने किया 7वें राज्य स्तरीय रोजगार मेले का उद्घाटन