Mar 29, 2025
Shivani
ऐसा क्या होता है जिसके कारण सालों तक खराब नहीं होती शराब, जान लें वजह
शराब के शौकीनों की जब महफिल लगती हैं तो वहां बैठे लोग बोलते हैं शराब जितनी पुरानी होती है उतनी ही अच्छी होती है।
ऐसे में आपने कभी सोचा कि जो शारब आप पीते हैं वो भी खराब हो सकती है। आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे।
शराब की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की शराब का इस्तेमाल कर रहे हैं।
शराब मुख्य रूप से दो श्रेणियों में आती है। एक है अनडिस्टिल्ड ड्रिंक्स और दूसरी है डिस्टिल्ड ड्रिंक्स।
अनडिस्टिल्ड ड्रिंक्स में बीयर, वाइन, साइडर जैसी शराब शामिल होती है और इनकी एक एक्सपायरी डेट होती है।
डिस्टिल्ड ड्रिंक्स में ब्रांडी,
वोडका,
टकीला, रम जैसी शराब शामिल होती है, जिनकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती ।
शराब में मौजूद इथेनॉल की मात्रा उसमें बैक्टीरिया या दूसरे सूक्ष्मजीवों को पनपने से रोकती है, जिसकी वजह से यह लंबे समय तक खराब नहीं होती।
ये भी देखें
शी जिनपिंग के सबसे करीबी शख्स कहा हो गए गायब, दुनिया भर में मचा हंगामा ?
PM मोदी के जिगरी दोस्त ने क्यों लगाया भारतीयों के सऊदी जाने पर रोक?
भूल से भी ये 5 लोग न खाएं आलू,वरना सेहत का हो जाएगा ऐसा हाल कि…
NSA के अजित डोभाल को कितनी मिलती है सैलरी?