उसे पतिदेव कहते हैं
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव…
और
जो विष पीते हैं उन्हें ‘महादेव’ कहते है।
लेकिन विष पीकर भी जो
अमृत जैसा मुंह बनाए उसे
‘पतिदेव’ कहते हैं…।
स्कूटी पर अकेले
बाजार में एक महिला को
दोनों हाथों में भर भर के मेहँदी लगवाने के बाद
याद आया कि ‘वो स्कूटी पर अकेले ही आई है।’
वो परेशान खड़ी थी कि तभी
उसके एक पड़ोसी सज्जन ने उसे पहचान लिया
और फिर उसी की स्कूटी में उसे घर तक छोड़ दिया।
घर पहुँचने पर पड़ोसी को याद आया कि
अपनी बाइक और बीवी दोनों को तो वो
बाजार में ही छोड़ आया है!
ग्राहक: पप्पू ये रसगुल्ले की दुकान तो पापा की ही है, तेरा खाने का मन नहीं करता?
पप्पू: बहुत मन करता है अंकल… लेकिन पापा गिन कर रखते हैं इसलिए बस चूस के वापिस रख देता हूँ।
Animal Jokes
जंगल का राजा शेर
एक बार एक उदास बंदर मरने को गया तो जाते-जाते उसने सोते हुए शेर के कान खींच लिये।
शेर (गुस्से से): किसने किया ये..? किसने अपनी मौत बुलायी है…?
बंदर: मैं हूँ महाराज।
शेर: ये करते हुए तुम्हें किसी ने देखा नहीं?
बंदर: नहीं महाराज।
शेर: ठीक है, एक बार और करो अच्छा लगता है।
कहानी का सार: अकेले रह-रह कर जंगल का राजा भी बोर हो जाता है। इसलिए अपने दोस्तों के संपर्क में रहें।
पत्नी – आप मेरा जन्म दिन कैसे भूल गये…???
पति – भला तुम्हारा जन्मदिन कोई कैसे याद रखे… तुम्हें देख कर ज़रा भी नहीं लगता कि तुम्हारी उम्र बढ़ रही है…!!
पत्नी (आंसू पोछते हुए) – जानू सच्ची… आपके लिये खीर ले कर आती हूँ।
पति (मन ही मन में) – अच्छा हुआ टाइम पर सही डायलॉग याद आ गया… नहीं तो आज अस्पताल जाना पक्का था!
Read Also: Viral Hindi Jokes डॉक्टर अब तक बेहोश है
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.