Clean The Water Tank With a Mixture of Baking Soda and Salt
बेकिंग सोडा व नमक के मिश्रण से करें पानी की टंकी को साफ
इंडिया न्यूज ।
Clean The Water Tank With a Mixture of Baking Soda and Salt अगर पानी की टंकी को साफ करने में परेशानी होती है तो आप हमारे बताएं गए बेकिंग सोडा और नमक के मिश्रण के प्रयोग से पानी की टंकी को
आसान तरीके से बिल्कुल साफ कर सकते है । टंकी को बेकिंग सोडा व नमक के बिना और कई चीजों से भी टंकी साफ कर सकते है । ऐसे बहुत कम लोग ही होते हैं जो नियमित समय पर पानी टंकी की सफाई करते हो। ऐसे में अगर आप भी पानी टंकी की सफाई करना चाहती हैं,तो आपको हमारे बताएं तरीके अपनाने की आवश्यकता है ।
पानी की टंकी सफाई करने के लिए सबसे पहले ये जरूरी है कि आप पानी की सप्लाई बंद करें। सप्लाई बंद करने के बाद टंकी में मौजूद पानी को किसी बड़े से बर्तन में खाली कर लें। कोशिश करें कि जब टंकी में पानी कम हो जाए तो ही साफ करें।
टंकी से पानी निकालने के बाद अब समय है सफाई करने की। इसके लिए सबसे पहले तीन से चार लीटर पानी में लगभग दो से तीन कप बेकिंग सोडा का घोल बनाकर तैयार कर लीजिए। अब इस घोल को किसी स्प्रे बोतल में अच्छे से भर लें। इस स्प्रे का छिड़काव टंकी के अंदर अच्छे से कर लें। छिड़काव ऐसे करें कि कोई भी हिस्सा न छूटे। टंकी में छिड़काव करने
के बाद अगर स्प्रे बचा हुआ है तो उसे टंकी के अंदर ही डाल दें। बेकिंग सोडा का छिड़काव करने और घोल को टंकी में डालने के बाद लगभग 1 घंटे के लिए छोड़ दें। इससे टंकी में मौजूद गंदगी को काटकर टंकी की सतह पर कर देता है। 1 घंटे बाद क्लीनिंग ब्रश से टंकी की सफाई अच्छे से कर लें। अगर क्लीनिंग ब्रश छोटा है, तो उसमें लकड़ी को बांधकर
सफाई के लिए आप इस्तेमाल कर सकती हैं। क्लीनिंग ब्रश से साफ करने के बाद एक से दो बार फ्रेश पानी से टंकी को धो लें। टंकी को फ्रेश पानी से धोने के बाद लगभग 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। टंकी सूखने के बाद आप फिर से इसमें पानी भर सकती हैं।
बेकिंग सोडा के अलावा आप नमक के इस्तेमाल से भी पानी टंकी की सफाई कर सकती हैं। इसके लिए तीन से चार लीटर गुनगुने पानी में एक से दो कप नमक डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को टंकी के अंदर अच्छे से छिड़काव कर दें। आप चाहें तो इस मिश्रण में एक से दो कप नींबू का रस भी डालकर मिक्स कर सकती हैं।
छिड़काव करने के बाद कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब क्लीनिंग ब्रश की मदद से टंकी को अच्छे से रगड़ लें और फ्रेश पानी से धो लें। आप चाहें तो जेट पानी की मदद से भी टंकी के अंदर के हिस्से को साफ कर सकती हैं। टंकी को फ्रेश पानी से साफ करने के बाद कुछ देर के लिए खुला छोड़ दें। इससे नमक या नींबू का स्मेल खत्म हो जाएगा। स्मेल खत्म होने के बाद टंकी में पानी भर सकती हैं।
बेकिंग सोडा और नमक के अलावा ऐसी कई चीजें हैं जिसकी मदद से आप पानी टंकी की सफाई कर सकती हैं। टंकी की सफाई के लिए आप सिरका, ब्लीचिंग पाउडर, फिटकरी, नींबू का रस, अमोनिया, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और लिक्विड डिटर्जेंट जैसी कई चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से टंकी में मौजूद छोटे-छोटे कीड़े भी आसानी से साफ हो जाते हैं।
अगर टंकी के अंदर के हिस्से को आप अच्छे से साफ नहीं कर पा रही हैं, तो किसी बच्चे की मदद से उसके अंदर की सफाई करा सकती हैं।
अगर आपको सफाई करने में कठिनाई होती है तो साफ करने वाले व्यक्ति को बुलाकर सफाई करा सकती हैं।
सफाई के लिए अमोनिया, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड आदि को इस्तेमाल करने से पहले हाथों में ग्लव्स जरूर पहने।
Clean The Water Tank With a Mixture of Baking Soda and Salt
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.