Online Application For KU Assistant Professor Posts Starts From February 7
केयू सहायक प्रोफेसर पदों के लिए 7 फरवरी से आनलाइन आवेदन शुरु
इंडिया न्यूज ।
Online Application For KU Assistant Professor Posts Starts From February 7 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर लगने वाले उम्मीदवार केयूके वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन फार्म अप्लाई कर सकते है । 7 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरु हो जाएंगें । विश्वविद्यालय प्रशासन ने लगभग सभी विषयों के पदों के लिए आवेदन जारी किये है । आवेदक 28 फरवरी तक आवेदन कर सकता है । अधिक जानकारी के लिए केयू वेबसाईट पर जाकर चैक करें ।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सहायक प्रोफेसर के बॉटनी विभाग,कॉमर्स विभाग, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय,अर्थशास्त्र, शिक्षा विभाग,इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस,अंग्रेजी विभाग,विदेशी भाषा विभाग,हिन्दी विभाग,गृह
विज्ञान,इंस्टीट्यूट आफ इंटीग्रेटेड एंड आनर्स स्टडीज,माइक्रोबायोलॉजी,पंजाबी, दर्शनशास्त्र,शारीरिक शिक्षा विभाग,फिजिक्स और राजनीति विज्ञान विभाग विषयों के 77 व विधि विभाग के लिए 5 पदों पर भर्ती निकाली है ।
सहायक प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 55 फीसदी अंकों के साथ,एमएड की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उसने एनईटी भी पास किया हो। इन पदों पर उम्मदवारों का सैलेक्शन अकैडमिक
रिकॉर्ड,रिसर्च पर्फोरमेंस और डोमेन नॉलेज व टीचिंग स्किल के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आफिशियल वेबसाइट केयूके.एसी.ईन पर जाकर चैक कर सकते है ।
Online Application For KU Assistant Professor Posts Starts From February 7
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.