चेहरे पर मुंहासे नहीं, छिपा राज़! जानिए 5 जगहों पर पिंपल होने का क्या है हेल्थ से कनेक्शन?

चेहरे के मुंहासो को लोग हमेशा स्किन प्रॉब्लम से जोड़ते है.

लेकिन क्या पता  है कि मुंहासे सिर्फ स्किन ही नहीं बल्कि शरीर के दुसरे हिस्सों के राज भी खोलता है.

आइए जानते है कि हमारी अंदुरुनी सेहत कैसी है.

चेहरे पर पिंपल्स पाचन तंत्र से जुड़ी होती है. अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स आते है तो आपका पाचन तंत्र ठीक से खाना नहीं पचा पा रहा है.

माथे पर पिंपल्स लीवर से जुड़ा हुआ है. जिसका मतलब आपका लीवर बॉडी को ठीक से डिटॉक्स नहीं कर पा रहा है.

यदि आपको  जबड़े या ठोढ़ी  पर मुंहासे आते हैं तो यह हार्मोनल इंबैलेंस से जुड़ा हुआ है. महिलाओं में यें अक्सर पीरियड्स या गर्भावस्था के वक्त होता है.

कान पर पिंपल्स किडनी की समस्या से जुड़ा होता है. जब किडनी ठीक से काम नहीं करती तो कानों के आस-पास दाने निकलने लगते है.

अगर आपको नाक के पास मुंहासे आते हैं तो यह दिल की समस्या से जुड़ा होता है. यह समस्या आटरी और बल्ड फ्लो में रुकावट की ओर इशारा करता है.