गरबा नाइट में दिखना है सबसे हटके तो देखें इन एक्ट्रेसेस के बेस्ट लुक्स

सोनाक्षी का मल्टीकलर चनिया-चोली मिरर वर्क के साथ परफेक्ट गरबा आउटफिट है, ये ऑउटफिट आपको गरबा नाईट के लिए अट्रैक्टिव लुक देगा

कियारा का रिच रेड-गोल्ड बंधानी प्रिंटेड लहंगा खूबसूरत वाइब के साथ गरबा नाइट को ग्रैंड बना सकता है.

दीपिका का ये खूबसूरत आउटफिट गरबा नाइट पर सबसे अलग लगेगा, हेवी एम्ब्रॉयडरी और डांस-फ्रेंडली डिजाइन इसे परफेक्ट फेस्टिव चॉइस बनाता है

सारा का रेड-क्रिम लहंगा भारी गोल्ड एम्ब्रॉयडरी के साथ रॉयल वाइब देता है, ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनकर आप इसे गरबा नाइट के लिए परफेक्ट बना सकते है

तमन्ना का पर्पल लहंगा रंगीन फ्लोरल और मिरर वर्क के साथ गरबा नाइट के लिए आइकॉनिक है, यह लुक ट्रेडिशनल और ट्रेंड का सही कॉम्बिनेशन है

आप भी माधुरी दीक्षित जैसे क्रीम शर्ट और प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट को अपने गरबा नाईट के ऑउटफिट के लिए चुन सकते हैं, इसके साथ आप अपने बालों में गजरा या फिर हाफ बन बना सकते हैं

शिल्पा का ऑरेंज-रेड लहंगा मिरर और बीड वर्क के साथ गरबा नाइट के लिए सिज़लिंग ऑप्शन है, हैवी ज्वेलरी से यह आउटफिट और ग्रैंड बनता है.