Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि में होता है अखंड ज्योति का बेहद महत्व,  ऐसे देती है शुभ-अशुभ संकेत

आज 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का त्योहार शुरू हो गया है और नवरात्रि के दिन कलश स्थापना और जौ बोने के साख-साथ अखंड ज्योति का बेहद महत्व होता है

Title 3

कहा जाता है कि नवरात्रि के दिनों में जिस घर में अखंड ज्योति जलती है वहां मां दुर्गा वास करती हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार अखंड ज्योति की लौ रंग और दिशा से कई तरह के शुभ और अशुभ संकेत देती है, तो चलिए जानते हैं यहां

अखंड ज्योति की लौ सोने के रंग जैसी हो तो यह घर में धन-धान्य में वृद्धि होने का संकेत होता है

अगर अखंड ज्योति की दिशा पूर्व या उत्तर की ओर हो रही हो, तो माना जाता है कि मां दुर्गा आपकी पूजा से प्रसन्न है और इससे परिवार में सुख, समृद्धि आती है

नवरात्रि के 9 दिनों के बीच अखंड ज्योति का बुझना बेहद अशुभ माना जाता और ये कार्यों में रुकावट आने का ईशारा होता है.