बोल्डनेस क्वीन Nia Sharma ने फिर बढ़ाई गर्मी, तस्वीरों में दिखा सेक्सी फिगर
दुबई के ऑरा स्काईपूल में प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान निया शर्मा ने दिखाया अपना सेक्सी बिकिनी लुक.
निया ने काले रंग की बिकिनी टॉप और मिनी स्कर्ट में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जिसमें उनके टोंड एब्स साफ दिखाई दे रहे थे.
इस तस्वीर में निया पूल के किनारे शानदार ढंग से आराम फरमा रही हैं, और सुनहरी धूप वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
निया ने अपने लुक को क्रॉस-शेप्ड ज्वेलरी से और भी निखारा. ग्लैमर का तड़का एक्ट्रेस के लुक पर चार चांद लगा रहा था.
Fill in some texअपनी पोस्ट को एक कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, "प्री बर्थडे भी तो होता है..."
कमेंट सेक्शन में जल्द ही तारीफ़ों की बाढ़ आ गई, एक फैन ने लिखा, "जन्मदिन से पहले इतनी स्टाइलिश कभी नहीं दिखीं. क्वीन एनर्जी!"
फैशन और करियर के मामले में हमेशा बोल्ड फैसले लेने वाली निया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं.