क्या घर में रखनी चाहिए मां काली की तस्वीर?

शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है और इन 9 दिन में माता के नौ रूपों की पूजा होती है

माता दुर्गा का मंदिर,तो हर जगह है, लेकिन माता रानी का रूप मां काली की मूर्ति कुछ जगह पर ही देखने को मिलती है.

मां काली की ऊर्जा बेहद शक्तिशाली होती है, यही वजह है कि मां काली की तस्वीर को घर में लगाने से मना किया जाता है.

मां काली का रूप सौम्य नहीं है और उनकी उग्र शक्तिशाली ऊर्जा घर के माहौल के लिए सही नहीं होती है.

देवी काली के निमित्त तांत्रिक क्रिया गृहस्थ जीवन वालों के लिए अच्छी नहीं होती है

अगर आपको देवी काली की पूजा भी करनी है तो सात्विक रूप से ही करें