इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Controversy Over Rahul Statement कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। जिस पर जम कर राजनीती हो रही है। इस विवाद पर कई बड़े नेता तंज कस रहे हैं। वहीं इस विवाद पर राहुल गाँधी का ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें उडुपी ज़िले के कई हिस्सों में हिजाब विवाद बढ़ता जा रहा है। यह विवाद आज इतना बड़ गया की जिसके चलते आरएन शेट्टी कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कॉलेज के कुछ छात्र भगवा स्कार्फ पहनकर विरोध प्रदर्शन करने लगे और जबरदस्ती कक्षा में बैठने की कोशिश करने लगे । जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने अवकाश घोषित कर दिया और सभी छात्रों को घर भेज दिया।
कर्नाटक हिजाब विवाद उस समय और बढ़ गया जब भाजपा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि हिजाब को छात्रों की शिक्षा में आड़े आने से भारत की बेटियों का भविष्य लूटा जा रहा है। बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी पर शिक्षा का सांप्रदायिकरण करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर शिक्षित होने के लिए हिजाब “बहुत जरूरी” है, तो राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों में इसे अनिवार्य क्यों नहीं करते। (Controversy Over Rahul Statement)
By letting students’ hijab come in the way of their education, we are robbing the future of the daughters of India.
Ma Saraswati gives knowledge to all. She doesn’t differentiate. #SaraswatiPuja
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 5, 2022
कुंडापुर के सरकारी पीयू कॉलेज ने उन छात्रों को अंदर आने से रोक लिया जो हिजाब पहने हुए थे। यही से इस विवाद की शुरुआत हुई। छात्राओं का कहना था कि वे लंबे समय से हिजाब में कॉलेज आ रही हैं और उन्हें अनुमति दी जानी चाहिए, लेकिन प्रवेश से इनकार कर दिया गया। आज यह विवाद बहुत बड़ गया है।
Also Read : CBI Raid on Amrapali Group आम्रपाली ग्रुप के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर सीबीआई का छापा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.