Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • क्यों कहते हैं चाय है सबसे बेस्ट ड्रिंक? हर घूंट में छुपा है सेहत का खजाना

क्यों कहते हैं चाय है सबसे बेस्ट ड्रिंक? हर घूंट में छुपा है सेहत का खजाना

इंडिया में चाय सिर्फ एक ड्रिंक नहीं बल्कि हमारी डेली की लाइफ का अहम हिस्सा है, सुबह की शुरुआत हो या दोस्तों संग गपशप, चाय हर मौके को खास बना देती है.  लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है? इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स शरीर को कई बीमारियों से बचाते हैं.  

Last Updated: October 3, 2025 | 12:26 PM IST
क्यों कहते हैं चाय है सबसे बेस्ट ड्रिंक? हर घूंट में छुपा है सेहत का खजाना - Gallery Image
1/8

थकान दूर करे

चाय में मौजूद कैफीन तुरंत एनर्जी देती है और थकान को दूर करती है और दिनभर काम करने के बाद एक कप चाय शरीर और दिमाग दोनों को फ्रेश कर देता है.

क्यों कहते हैं चाय है सबसे बेस्ट ड्रिंक? हर घूंट में छुपा है सेहत का खजाना - Gallery Image
2/8

पाचन में मददगार

खाना खाने के बाद ग्रीन टी या हर्बल टी पीने से डाइजेस्टिव सिस्टम स्ट्रांग होता है, यह एसिडिटी और भारीपन से राहत दिलाकर पेट को हल्का महसूस कराती है.

क्यों कहते हैं चाय है सबसे बेस्ट ड्रिंक? हर घूंट में छुपा है सेहत का खजाना - Gallery Image
3/8

दिल को रखे हेल्दी

चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं, इससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है और हार्ट हेल्थ बेहतर बनी रहती है.

stress less - Photo Gallery
4/8

स्ट्रेस करें कम

गर्मागर्म चाय पीने से दिमाग को सुकून मिलता है, यह स्ट्रेस हार्मोन को कंट्रोल करती है और मूड को बेहतर बनाती है इसलिए इसे नेचुरल स्ट्रेस बस्टर कहा जाता है.

क्यों कहते हैं चाय है सबसे बेस्ट ड्रिंक? हर घूंट में छुपा है सेहत का खजाना - Gallery Image
5/8

इम्युनिटी बढ़ाए

चाय में मौजूद पॉलीफिनॉल्स और एंटीऑक्सीडेंट शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं, रोजाना रूप से चाय पीने से सर्दी-जुकाम जैसी परेशानियाँ कम होती हैं.

क्यों कहते हैं चाय है सबसे बेस्ट ड्रिंक? हर घूंट में छुपा है सेहत का खजाना - Gallery Image
6/8

त्वचा के लिए फायदेमंद

ग्रीन टी और ब्लैक टी दोनों ही स्किन को डिटॉक्स करती हैं, इससे चेहरे की चमक बनी रहती है और समय से पहले झुर्रियां नहीं आतीं .

Beneficial for the health of teeth and gums - Photo Gallery
7/8

दांत और मसूड़ों की सेहत के लिए फायदेमंद

चाय में फ्लोराइड पाया जाता है जो दांतों को मजबूत बनाता है, यह बैक्टीरिया को खत्म कर कैविटी और मसूड़ों की समस्याओं से बचाने में मदद करती है.

helpful in weight loss - Photo Gallery
8/8

वजन घटाने में मददगार

ग्रीन टी फैट बर्न करने में मदद करती है और मेटाबॉलिज्म को तेज बनाती है, रोज़ाना ग्रीन टी पीने से वजन कंट्रोल में रहता है और बॉडी फिट रहती है.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?