भारत के सबसे आलीशान रेलवे स्टेशन, जिनकी भव्यता के आगे महल भी पड़ जाएं फीके

क्या आप जानते है कि भारत में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन है, जिनके आगे महलों की भव्यता भी फीके पड़ जाती है. आइए जानें इनके नाम.

मैसूर रेलवे स्टेशन (कर्नाटक)- राजसी अंदाज और मैसूर महल की झलक लिए यह स्टेशन एकदम शाही एहसास कराता है. इसका डिजाइन पारंपरिक वास्तुकला और आधुनिक इंजीनियरिंग का बेहतरीन मेल है.

गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन (गुजरात)- यह देश का पहला ऐसा स्टेशन है जो किसी फाइव स्टार होटल जैसा दिखता है. यह भारतीय रेलवे का आधुनिक चेहरा दिखाता है.

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)- यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल यह स्टेशन गोथिक स्थापत्य कला का शानदार उदाहरण है.  यह सन् 1887 में बना था.

हावड़ा जंक्शन (कोलकाता)- ब्रिटिश काल में बना यह स्टेशन भारत का सबसे पुराना और व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक है.

जैसलमेर रेलवे स्टेशन- राजस्थान की हवेलियों से प्रेरित यह स्टेशन किसी टूरिस्ट पैलेस जैसा दिखता है.  यहां पहुंचते ही ऐसा लगता है मानो आप किसी ऐतिहासिक फिल्म के सेट पर आ गए हों.

बिलासपुर रेलवे स्टेशन (छत्तीसगढ़)- आधुनिक सुविधाओं से लैस यह स्टेशन न केवल स्वच्छ और व्यवस्थित है, बल्कि अपनी डिजाइन और लाइटिंग के कारण भी यात्रियों को आकर्षित करता है.

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन (तमिलनाडु)- लाल ईंटों से बना यह ऐतिहासिक स्टेशन चेन्नई की पहचान है. इसकी ब्रिटिशकालीन डिजाइन और ऊंची घड़ी वाली इमारत इसे शानदार बनाती है.

बदामी रेलवे स्टेशन (कर्नाटक)- प्राचीन गुफाओं और मंदिरों से प्रेरित इसकी वास्तुकला यात्रियों को इतिहास की यात्रा कराती है.