226
Greater Noida Road Expansion: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। औद्योगिक सेक्टरों इकोटेक-10 और इकोटेक-11 के बीच आवागमन अब पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगा। दरअसल, दोनों सेक्टरों को जोड़ने वाली 60 मीटर चौड़ी सड़क को चार लेन से बढ़ाकर छह लेन कर दिया गया है। यह सड़क न केवल स्थानीय यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित होगी, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव को भी काफी हद तक कम करेगी।
छह लेन सड़क से यातायात होगा सुचारू
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (GNIDA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे भारी और हल्के वाहनों के दबाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। भविष्य में संभावित ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने के लिए इस सड़क का चौड़ीकरण किया गया है। पहले जहां सड़क की चौड़ाई 7.5 मीटर थी, वहीं अब इसे बढ़ाकर 10.5 मीटर कर दिया गया है। परियोजना विभाग ने निर्माण कार्य पूरा कर लिया है और अब यह सड़क पूरी तरह से छह लेन में तब्दील हो चुकी है।
औद्योगिक टाउनशिप से होगा बेहतर कनेक्शन
जानकारी के अनुसार, यह सड़क दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (DMIC) के तहत विकसित की जा रही 750 एकड़ की एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप को भी जोड़ती है। इससे टाउनशिप में स्थित औद्योगिक इकाइयों तक माल परिवहन और वाहन आवाजाही में बड़ी सुविधा होगी। साथ ही, मायचा और आसपास के गाँवों के निवासियों को भी आवागमन में राहत मिलेगी।
4 करोड़ रुपये की लागत से बना छह लेन रोड
दोनों सेक्टरों के बीच लगभग दो किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत आई है। सड़क के दोनों किनारों पर एक-एक नई लेन जोड़ी गई है, जिससे वाहनों के लिए आवागमन अब अधिक सहज और तेज हो गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में यातायात को और बेहतर बनाने के लिए एक सर्विस रोड का भी निर्माण किया जा रहा है। यह लगभग दो किलोमीटर लंबी सर्विस रोड सेक्टर की 60 मीटर और 45 मीटर चौड़ी सड़कों को जोड़ेगी। साथ ही, जल निकासी की बेहतर व्यवस्था के लिए नालियां भी बनाई जा रही हैं। इस परियोजना पर लगभग 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।