घर की हवा को साफ करने के लिए लगाएं ये जादुई पौधे, Air Purifier Machine भी इसके सामने है फीका!
दिल्ली-NCR में इस वक्त प्रदूषण का स्तर काफी गंभीर श्रेणी में पहुंचा पड़ा है, ऐसे में आइए जानें की कौन-कौन से पौधे घर की हवा का शुद्ध करते है.
तुलसी- भारत में तुलसी का पौधा धार्मिक महत्व रखने के साथ- साथ एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और ऑक्सीजन बढ़ाने वाला पौधा है.
मनी प्लांट- मनी प्लांट उगाने में ज़्यादा मेहनत नहीं लगती. आप इसे खिड़की या काम की मेज़ पर रख सकते हैं. मनी प्लांट हानिकारक गैसों को सोख लेता है और सकारात्मक ऊर्जा लाता है.
एलोवेरा- एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है. यह फॉर्मेल्डिहाइड और बेंजीन जैसी हानिकारक गैसों को सोख लेता है.
नीम- नीम के पेड़ आसानी से मिल जाते हैं और इन्हें इकट्ठा करना भी आसान है. आप इन्हें अपने बगीचे में या अपने स्कूटर पर लगा सकते है. इनमें औषधीय गुण होते हैं और ये वायु शोधक का भी काम करते हैं.
स्नेक प्लांट- यह पौधा आपके बेडरूम या ऑफिस डेस्क के लिए एक बेहतरीन सजावट हो सकता है, कम रोशनी में भी पनपता है. स्नेक प्लांट रात में ऑक्सीजन भी छोड़ता है, जिससे अच्छी नींद आती है.
पीस लिली- यह हवा से नमी और विषाक्त पदार्थों को हटाता है और हवा में मौजूद फफूंद के बीजाणुओं को खत्म करने में मदद करता है.
स्पाइडर प्लांट- यह बच्चों और लैपटॉप के लिए एक सुरक्षित पौधा है. स्पाइडर प्लांट हवा से कार्बन मोनोऑक्साइड और बेंजीन सोख लेते हैं.
अरिका पाम- यह पौधा घर में नमी बनाए रखता है और धूल को फिल्टर करता है. ड्रॉइंग रूम के लिए सुंदर और उपयोगी विकल्प हो सकता है.