भूलकर भी उधार न लें दूसरे की ये 7 चीजें.. बुरा समय हो जाएगा शुरू

लोग लेनदेन में एक दूसरे से कई तरह की चीजें लेते , जैहैंसे पैसे कपड़े और जूतें

लेकिन वास्तु के अनुसार कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं, जिन्हें कभी भी किसी को नहीं देना चाहिए.

क्योंकि ऐसा करने से जीवन में दुर्भाग्य आता है. चलिए जानते हैं यहां क्या चीज उधार नहीं देनी चाहिए

वास्तु के अनुसार अपनी कलाई में पहनी हुई की घड़ी किसी को उतारकर नहीं देनी चाहिए, ऐसा करने से आपके सौभाग्य पर असर पड़ता है

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी किसी दूसरे का रुमाल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ऐसा करने से अक्सर रिश्तो में कड़वाहट उत्पन्न होती है.

शहरों में रहने वाले सिंगल युवक पड़ोसी से झाड़ू लेकर अपना घर या रूम साफ करते हैं. लेकिन ऐसा गलती से भी नहीं करनी चाहिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार शाम के समय अपने घर की रसोई से किसी को भी सफेद चीज जैसे दूध, दही, नमक, चीनी जैसी वस्तुओं को किसी को भी नहीं देने चाहिए.

ऐसा करना बेहद अशुभ होता है, धन की हानी हो सकती है, सौभाग्य, दुर्भाग्य मेमं बदल सकता है.

इसके अलावा किसी को अपना यूज किया गया पर्फ़्यूम, श्रृंगार का सामन भी किसी को इसतेमाल करने के लिए उधार पर नहीं देना चाहिए