जन्मतिथि के अनुसार कौन-सा मंत्र आपके लिए फलदायी! जानें यहां
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,अगर किसी की जन्म तिथि 11 तारीख है तो उसका मूलांक 1 + 1 यानी 2 होगा. ऐसे मूलांक से आप अपने लकी मंत्र के बारे में जान सकते हैं.
1, 10, 19 और 28 तारीख में जन्मे लोगो का मूलांक 1 होता है और इसके स्वामी ग्रह सूर्यदेव है, ऐसे में आपका लकी मंत्र है ‘ॐ सूर्याय नमः’
हैं.
2, 11, 20 या 29 तारीख में जन्मे लोगो का मूलांक 2 होता है और इसके स्वामी चंद्रमा हैं और लकी मंत्र ‘ॐ चंद्राय नमः’ या ‘ॐ हिराम नमो अरिहंताणं’ है..
3, 12, 21, 30 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है और इसके स्वामी गुरु बृहस्पति देव हैं. ऐसे में इस मूलांक के लोदों को ‘ॐ गुरुवे नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए
हैं.
4, 13, 22 या 31 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है और इनके स्वामी छाया ग्रह राहु माने जाते है. ऐसे में इन लोगों को ‘ॐ रां राहवे नमः’ मंत्र का जप करना चाहिए.
5, 14, 23 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है और इनके स्वामी बुध ग्रह हैं. ऐसे में इ मूलांक वालों को ‘ॐ ब्रां बूं बं बोधाय नमः’ मंत्र का जप करना चाहिए.
6, 15 या 24 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है और उनके स्वामी शुक्र ग्रह होते हैं. इन लोगों के लिए लकी मंत्र ‘ॐ ह्रीं श्रीं शुक्राय नमः‘ होता है
7, 16 और 25 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है औरउनके स्वामी छाया ग्रह केतु होते हैं. इन लोगों को ‘ॐ गं गणपतये नमः’ या ‘ॐ केतवे नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए
8, 17 और 26 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है और इनके स्वामी शनि देव होते हैं. इन लोगों को ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए.
9, 18 और 27 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 9 होता है और इनके स्वामी ग्रह मंगल हैं. ऐसे में इनका लकी मंत्र ‘ॐ अं अग्नये नमः’ है..