लक्ष्मी जी के अलावा, विष्णु जी की है 3 ओर पत्नियां!

जगत का पालनहार भगवान विष्णु की पत्नि का नाम लक्ष्मी जी है यह बात सब जानते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि विष्णु जी की एक नहीं बल्कि 3 ओर पत्नियां है

दरअसल कुछ पौराणिक कथाओं के मुताबिक, लक्ष्मी जी के अलावा विष्णु जी की 3 ओर पत्नियां बताई गई है

मां लक्ष्मी जी के अलावा, विष्णु जी की तीन ओर पत्नियों के नाम श्रीदेवी, भूदेवी और नीला देवी है.

श्री देवी को धन और समृद्धि का प्रतीक बताया गया है

वहीं भूदेवी को साक्षात क्षमा और करुणा माना गया है.

भगवान विष्णु जी की तीसरी पत्नी नीला देवी है, जो पवित्रता का प्रतीक है

कहा जाता है कि भगवान विष्णु जी की ये तीनों पत्नियां मां लक्ष्मी का ही रूप है.

दक्षिण भारत में मां लक्ष्मी जी के इन स्वरूपों का बेहद महत्व बताया गया है.