Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली समेत देश के ज्यादातर राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरु हो गया है. उत्तर-प्रदेश में तो कुछ जगह मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है. बारिश के बाद यहां ठंड काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आपको सतर्क और सावधान रहने की जरुरत है. सर्दी इस कदर है कि यहां पारा 12 डिग्री से नीचे भी खिसक सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे जाने की पूरी उम्मीद है.
दिल्ली में ठंड का सितम
दिल्ली के लोगों को शीतलहर से 7 दिसंबर तक सावधान रहने की जरुरत है. इस दौरान पारा और भी ज्यादा गिर सकता है. सुबह और शाम को घर से बाहर निकलने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने की जरुरत है. वहीं शीतलहर के बीच दोपहिया वाले वाहनों को सोच समझकर चलाएं. दिल्ली का आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आने वाले 7 दिनों में इसी तरह ठंड की उम्मीद की जा रही है. पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी जमकर हो रही है. मौसम विभाग ने 7 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के लिए बर्फबारी की चेतावनी दी थी. शीतलहर से लोगों का बुरा हाल है. शिमला और मनाली में जमकर बर्फबारी होने की आशंका है. ठंड के कारण पहाड़ी इलाकों में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है.
कहां होगी तेज बारिश?
दिल्ली-एनसीआर समेत अधिकतर राज्यों में ठंड का बुरा हाल है. मौसम विभाग वे तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. हालांकि तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इस कड़कड़ाती ठंड से लोगों का खुद को सतर्क और सावधान रखने की जरुरत है.