Pakistani wife abandonment case: मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रहे पाकिस्तानी शरणार्थी विक्रम और पत्नी निकिता का मामला अब एक अलग मोड पर आ चुका है. पाकिस्तानी महिला निकिता ने अपने पति की शिकायत सिंधी पंचायत में की. लेकिन वहां दोनों के बीच समझोता नहीं हो पाया. महिला का आरोप है कि उसके पति ने शादी के बाद उसे पाकिस्तान भेज दिया था. वह उसे अटारी बॉर्डर पर ही अकेले छोड़ गया था. अब वह दूसरी शादी भी करने जा रहा है. इस मामले में अब निकिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है.
पत्नी को अकेला छोड़ दिल्ली में की सगाई
महिला ने बताया कि 26 जनवरी साल 2020 में पाकिस्तान में रहने वाले विक्रम नागदेव से उसकी शादी हुई थी. वह विक्रम के साथ ही भारत आई थी. महिला ने बताया कि कुछ दिन सब ठीक रहा लेकिन इसके बाद वह बदलने लग गया. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि विक्रम का अफेयर किसी और के साथ चल रहा था. जिसका पता उसे लग गया था. विक्रम ने उसे इसके बाद खूब प्रताड़ित किया. इसके बाद पूरे देश में करोना के कारण लॉकडाउन लग गया. विक्रम के कहने पर उसने अपना बी-फार्म नहीं भरा और वह पाकिस्तान लौट कर आ गई. इसके बाद विक्रम ने वीजा के लिए किसी तरह के कोई पेपर नहीं भेजें और अपने सारे संबंध उससे तोड़ दिए.
पत्नी ने पीएम मोदी से लगाई इंसाफ की गुहार
पत्नी ने इसकी शिकायत इंदौर के सिंधी पंचायत को लिखित में शिकायत दर्ज कराई. निकिता ने कहा कि मेरे पति ने दिल्ली में रहने वाली एक लड़की से सगाई कर ली है. मुझसे बिना तलाक लिए वह शादी करने जा रहा है. समाज पंचायत की तरफ से पति विक्रम नागदेव और कथित मंगेतर शिवानी को नोटिस जारी कर दिया गया है. दोनों को नोटिस के जरिए समझौता वार्ता के लिए बुलाया गया था, लेकिन यह वार्ता विफल रही. मध्यस्थता अधिनियम 2023 के तहत सिन्धी पंच मध्यस्थता और विधिक परामर्श केंद्र ने अपनी रिपोर्ट पेश की. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों नागरिक भारतीय नहीं है. पति को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए, क्योंकि वह पाकिस्तान से है. पत्नी इस मामले में कोर्ट जाने की तैयारी कर चुकी है. वह काफी समय से इंदौर में रह रहा है. निकिता ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पति विक्रम पर एक्शन लेने की मांग की है.