Live
Search
Home > देश > फ्लाइट संकट के बीच रेलवे की बड़ी घोषणा! आने वाले 3 दिनों में 89 स्पेशल ट्रेनें, रूट देखें

फ्लाइट संकट के बीच रेलवे की बड़ी घोषणा! आने वाले 3 दिनों में 89 स्पेशल ट्रेनें, रूट देखें

IndiGo Flight Cancelled Special Trains: व्यापक मांग के बाद, रेलवे ने यात्रियों को सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अगले तीन दिनों में विभिन्न ज़ोनों में 89 विशेष रेलगाड़ियां (100 से अधिक फेरे) चलाने का सहयोग शुरू किया है.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: December 7, 2025 10:17:58 IST

IndiGo Flight Cancelled Special Trains: इंडिगो समेत कई एयरलाइंस द्वारा बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिल होने और सर्दियों के मौसम में भीड़भाड़ के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है. बड़े पैमाने पर मांग के बाद रेलवे ने अगले तीन दिनों में यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न ज़ोन में 89 स्पेशल ट्रेनें (100 से ज़्यादा ट्रिप) चलाना शुरू कर दिया है. इस पहल से रेल यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने और पर्याप्त कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.

प्रमुख ज़ोन की पहल

  • सेंट्रल रेलवे: यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए 14 स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाएगा. इनमें पुणे-बेंगलुरु, पुणे-हज़रत निज़ामुद्दीन, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT)-मडगांव और CSMT-हज़रत निज़ामुद्दीन जैसे रूट शामिल है.
  • साउथ ईस्टर्न रेलवे (SER): फ्लाइट कैंसिल होने के बाद बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए SER ने संतरागाछी-येलाहंका और हावड़ा-CSMT जैसे रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है.
  • साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR): यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को मैनेज करने के लिए SCR 6 दिसंबर 2025 को चेरलापल्ली से शालीमार, सिकंदराबाद से चेन्नई एग्मोर और हैदराबाद से मुंबई LTT के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.
  • ईस्टर्न रेलवे: हावड़ा और सियालदह और नई दिल्ली और LTT जैसे प्रमुख डेस्टिनेशन के बीच स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाएगा.
  • वेस्टर्न रेलवे: बढ़ी हुई मांग के कारण सात स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जिसमें मुंबई सेंट्रल-भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल और बांद्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा सुपरफास्ट स्पेशल शामिल हैं. उत्तर भारत और अन्य कनेक्टिविटी है.
  • ईस्टर्न और सेंट्रल रेलवे: बिहार से यात्रा को आसान बनाने के लिए पटना और दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल तक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा.
  • नॉर्दर्न रेलवे: तेज और ज़्यादा आरामदायक यात्रा के लिए 6 दिसंबर, 2025 को नई दिल्ली-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर वंदे भारत ट्रेन भी चलाएगा. इसके अलावा दिल्ली को मुंबई और तिरुवनंतपुरम से जोड़ने वाली लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR) हिसार-खरकी और दुर्गापुरा-बांद्रा टर्मिनस के बीच सिंगल-ट्रिप आधार पर स्पेशल किराए वाली स्पेशल ट्रेनें चलाएगा.
  • रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ये कदम उठाए है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग और टाइमटेबल के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देखें.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?