Live
Search
Home > मनोरंजन > देवोलीना भट्टाचार्जी ने नए घर में किया गृह प्रवेश, शहनवाज शेख ने की आरती, दिखे भगवान की मूर्ति थामे

देवोलीना भट्टाचार्जी ने नए घर में किया गृह प्रवेश, शहनवाज शेख ने की आरती, दिखे भगवान की मूर्ति थामे

एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने मुंबई में नया घर खरीदा है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई है. उन्होंने पति शहनवाज शेख और बेटे जॉय के साथ गृह प्रवेश की फोटोज शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं. उन्होंने हिंदू रस्मों से गृह प्रवेश किया, उनके पति ने भी उनका साथ दिया.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: December 7, 2025 12:37:53 IST

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने मुंबई में एक नया घर खरीदा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने गृह प्रवेश सेरेमनी की झलकियां शेयर कीं है. उन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सभी रस्में निभाईं, जिसमें उनके पति शाहनवाज शेख ने भी हिस्सा लिया है. उन्होंने आरती भी की और भगवान की मूर्ति पकड़ी. उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है.

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए देवोलीना ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “कुछ सपनों को सच होने में समय, हिम्मत और बहुत सारा विश्वास लगता है. आज अपने सपनों के घर में खड़ी होकर, मैं हर तरह की भावनाएं महसूस कर रही हूं. इस सफर सीखे गए सबक और उन आशीर्वादों के लिए आभारी हूं जो हमें यहां तक लाए.”

बधाइयों की बाढ़

पवित्रा पुनिया समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने देवोलीना को उनकी पोस्ट पर बधाई दी है. फैंस भी उन पर खूब प्यार बरसा रहे है. एक यूज़र ने कमेंट किया, “ऑल द बेस्ट, गोपी बहू.” दूसरे यूज़र ने कहा, “ये हैं संस्कार उन्होंने दूसरे धर्म में शादी की, लेकिन अपना धर्म नहीं भूलीं. एक दीपिका कक्कड़ हैं जिन्होंने अपना धर्म भुला दिया.”

देवोलीना ने अपने नए घर की झलकियां दिखाईं

देवोलीना ने अपने पति, बेटे और पालतू कुत्ते के साथ गृह प्रवेश सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कीं है. एक तस्वीर में देवोलीना हवन करती दिख रही है. दूसरी में वह किचन में पूजा कर रही हैं. उनके पति भी घर से बुरी नजर हटाने के लिए आरती कर रहे है. एक तस्वीर में देवोलीना सिर पर कलश लेकर घर में घुस रही हैं, जबकि उनके पति के हाथों में भगवान की मूर्ति है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?