Live
Search
Home > जॉब > CG Police Constable Result 2025 हुआ जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड, देखें पूरी प्रक्रिया

CG Police Constable Result 2025 हुआ जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड, देखें पूरी प्रक्रिया

Chhattisgarh Police Constable Result: छत्तीसगढ़ में जिन लोगों ने पुलिस कांस्टेबल के लिए परिक्षा दी है, उनके लिए काफी खास खबर है, दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है. ऐसे में जानें कि आप रिजल्ट कैसे देख सकते है.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-12-09 16:08:28

CG Police Constable Result 2025: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 (Chhattisgarh Police Constable Result 2025) छत्तीसगढ़ पुलिस ने CG पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट (Chhattisgarh Police Official Website) cgpolice.gov.in पर घोषित कर दिया है. इससे उम्मीदवार ट्रेड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के स्कोर देख पाएंगे. रिजल्ट देखने के लिए, उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर जैसी जानकारी डालनी होगी. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें की हम इसे डाउनलोड कैसे कर सकते है.

CG पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 से जुड़ी जानकारियां

CG पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 में उम्मीदवार का लिखित परीक्षा स्कोर, PET परफॉर्मेंस, ट्रेड टेस्ट रिजल्ट, ओवरऑल रैंकिंग, टॉप अचीवर्स, अलग-अलग स्कोर और मेरिट रैंकिंग शामिल हैं.

लिखित परीक्षा की जरूरी तारीखें

CG पुलिस कांस्टेबल ट्रेड टेस्ट 17 से 19 नवंबर 2025 तक हुआ था. लिखित परीक्षा की मॉडल आंसर की पहले 18 सितंबर 2025 को जारी की गई थी, जिस पर आपत्तियां 23 सितंबर 2025 तक स्वीकार की गईं. कांस्टेबल (ड्राइवर) और कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों के लिए लिखित परीक्षा छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CG व्यापम) द्वारा आयोजित की गई थी.

चयन प्रक्रिया

यह नोटिफिकेशन भर्ती प्रक्रिया के कई चरणों, जैसे लिखित परीक्षा, PET, ट्रेड टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद जारी किया गया है.

कैसे डाउनलोड करें?       (How To Download Score Board)

स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

स्टेप 1: CG पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर, “भर्ती” या “कांस्टेबल रिजल्ट 2025” सेक्शन में जाएं और फिर ‘ट्रेड टेस्ट या PET रिजल्ट’ लिंक या किसी भी संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: इसके बाद, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और दूसरी ज़रूरी जानकारी डालें और फिर सबमिट करें.

स्टेप 4: अब, CG पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टेप 5: CG पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट ले लें.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?