रामा या श्यामा कौन सी तुलसी लगानी होता है शुभ?

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को शुभ औप पवित्र माना जाता है, क्योंकि ये मां लक्ष्मी का प्रतिक होता है.

तुलसी के पौधे दो प्रकार के होते हैं, रामा और श्यामा, इन दोनों में से घर में कौन सी तुलसी का पौधा लगाना शुभ होता है, आइये जानते हैं यहां.

वास्तु के अनुसार, सभी तरह की तुलसी बेहद शुभ मानी जाती है, इसलिए आप रामा और श्यामा दोनों प्रकार की तुलसी घर में लगा सकते हैं

कैसे पहचाने कौन सी तुलसी रामा है और कौन सी तुलसी श्यामा है?

जिस तुलसी के पत्तों का रंग हरा हो वो, रामा तुलसी होती है, वहीं जिस तुलसी के पत्तों का रंग हल्का काला और बैंगनी हो, वो श्यामा तुलसी होती है

रामा तुलसी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है और घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है

वहीं श्यामा तुलसी श्री कृष्ण जी को बेहद पसंद है. इस तुलसी का पौधा होने से घर में शांति बनी रहती है

अगर आप घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहते हैं, तो गुरुवार का दिन इसके लिए बेहद शुभ माना जाता है.

ध्यान रहे की तुलसी का पौधे घर की छत पर ना रखे, इसे हमेशा घर के आंगन या फिर बालकनी में ही लगाएंगे. घर में तुलसी का पौधे हमेशा ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में ही रखें