मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा में पढ़े ये मंत्र, सभी कष्ट होंगे दूर

मंगलवार का दिन श्री राम भक्त हनुमान जी का होता है, जो बेहद शक्तिशाली देवता मे से एक.

मान्यताओं के अनुसार, जो भी व्यक्ति मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करता है, उसके सारे संकट भगवान हर लेते है, इसलिए उन्हें संकटमोचन भी कहते है.

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने के साथ-साथ कुछ मंत्रों का जाप भी जरूर करना चाहिए.

हनुमान जी के मंत्रों का जाप करने से जीवन में सफलता होती है और भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती है, आइये जानते हैं मंत्रदूर

मूल मंत्र- "ॐ हं हनुमते नमः"

शत्रु व बाधा नाशक मंत्र- "ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय"

पंचमुखी मंत्र- "ॐ नमो भगवते पंचवदनाय"

रोग मुक्ति हेतु मंत्र "ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा"

सर्व-सिद्धि मंत्र- ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्रीराम दूताय नमः॥