धर्म शास्त्रों के अनुसार पत्नी को देवी रूप माना जाता है और वो घर की लक्ष्मी के जैसी होती है.
इसलिए गरुड़ पुराण में साफ लिखा है कि जो पुरुष अपनी पत्नी को मारता-पिटता है, उसे नरक में सबसे भयानक यातनाएं भुगतनी होती है
गरुड़ पुराण के अनुसार, जो आदमी अपनी पत्नी के साथ क्रूर व्यवहार करता है, तो उसके कुल का नाश हो जाता है
गरुड़ पुराण में लिखा है कि पत्नी को मारना-पीटना या अपमान करने वाला आदमी नरक का हकदार होता है
ऐसे आदमी को मृत्यु यमदूतों से कठोर दंड भुगतता है. उसे लोहे की गर्म सलाखों से यातना दी जाती है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, शारीरिक ही नहीं, मानसिक क्रूर भी पाप मानी जाती है. पत्नी को ताने मारना, बेइज्जत करना भी पापा है.
गरुड़ पुराण के मुताबिक, क्रूर पति की आत्मा नरक के 'तामिस्र अंधकार' में फंस जाती है और नरक के यमदूत गर्म तेल में उबालते हैं और सांपों से कटवाते हैं.
गरुड़ पुराण में लिखा है कि पत्नी को कष्ट देने वाले पुरुष को नरक के बाद अगले जन्म में कीड़ा, सांप या रोगी बनकर जीवन बिताना पड़ता है.
इसलिए अपनी पत्नी को हमेशा देवी मानना चाहिए और उसकी सेवा करनी चाहिए.