संगठन की बैठक के लिए गए थे दिल्ली: जयराम ठाकुर
कहा- फिलहाल मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना नहीं
इंडिया न्यूज, शिमला:
दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के लिए गए थे। उनकी वहां संगठन की बैठक थी और वह पहले से तय थी। उन्होंने कैबिनेट में भी किसी प्रकार के फेरबदल से इनकार किया। विपक्ष के मुख्यमंत्री बदलने की टिप्पणियों को लेकर जयराम ठाकुर ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्णिम रथ यात्रा के शेड्यूल को अन्तिम रूप दिया जा रहा है और इसे लेकर शीर्ष नेतृत्व के साथ भी चर्चा हुई है।
उधर, राष्ट्रपति के शिमला दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के स्थापना के स्वर्णिम वर्ष के उपलक्ष्य पर विधानसभा का विशेष सत्र रखा गया है। राष्ट्रपति 17 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। विशेष सत्र राजनीति से ऊपर उठकर सभी विधानसभा सदस्यों और प्रदेश के लिए गौरव की बात है। बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को अचानक दिल्ली गए थे और वहां उनकी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ विस्तार से चर्चा हुई थी। उनकी मुलाकात संगठन के कामकाज को लेकर हुई थी। इसी बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन और प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा भी मौजूद थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.