इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
रियलमी भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme Narzo 50 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है यह फ़ोन इस महीने के अंत में लॉन्च होने हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सांझा नहीं की है । यह फ़ोन Narzo 50A और Realme Narzo 50i के बाद आने वाला Narzo सीरीज का तीसरा फ़ोन होने वाला है। यह फ़ोन पिछले साल नवंबर में Realme Narzo 50 Pro के साथ लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन भारत में इसके Pro मॉडल के लॉन्च को लेकर भी कोई खुलासा नहीं हुआ।
Realme ने हाल ही में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट बनाई है, इसमें इस बात की जानकारी मिलती है कि Realme Narzo 50 इस महीने के अंत में भारत में लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने ऑफिसियल ट्वीट हैंडल के जरिए बताया था कि अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोन (Upcoming Realme smartphones 2022) अमेजन (Amazon India) पर खरीदने के लिए जल्द ही उपलब्ध होगा। इसकी एक माइक्रोसाइट अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी साफ देखी जा सकती है।
Our Young Players are ready to welcome a new Narzo with boosted performance!
This time, #FeelThePower on @amazonIN.Stay tuned!
Know more: https://t.co/DAslF4wpKG pic.twitter.com/uAUNkrRlQB— realme (@realmeIndia) February 17, 2022
मीडिया रिपोर्ट की मने तो रियलमी नार्ज़ो 50 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (Realme Narzo 50 Price) 16,000 रुपये से कम होने वाली है। वहीं, इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,000 रुपये से कम होने वाली है । यह फ़ोन दो कलर ऑप्शन स्पीड ब्लैक और स्पीड ब्लू में लॉन्च किया जाएगा।
Also Read : Samsung Galaxy S22 Ultra लॉन्च, जानिए इसके कुछ ख़ास फीचर्स
Also Read : Vivo T1 5G लॉन्च, इतनी कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
Also Read : Oppo A55 4G लॉन्च, जानिए कीमत और ख़ास फीचर्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.