संबंधित खबरें
Haryana Roadways News: जल्द हरियाणा रोडवेज से जुड़ेगा मोहना बस अड्डा, पूर्व परिवहन मंत्री ने दिया था मंजूरी
भरी महफिल में Rahul Gandhi के चेहरे पर दिखा हारे हुए हरियाणा का दर्द? Video में कही ऐसी बात…गूंजने लगे ठहाके
Haryana Fraud News: ऑनलाइन गेमिंग एप के नाम पर ठगी, पुलिस ने कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 9 आरोपी दबोचे
'सुनो मैं पानी…', दुल्हन ने सुहागरात पर सब्र की सारी हदें की पार! फिर दूल्हे ने शेयर की ऐसी कहानी सुनकर लोगों के छूटने लगे पसीने
साइंस टीचर की कुर्सी के नीचे लगाया बम, फिर रिमोट से कर दिया धमाका, बच्चों के शैतानी दिमाग से हिला हरियाणा का यह जिला
‘सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग…’, BJP विधायक सतपाल जांबा ने निकाले ऐसे घटिया शब्द, सुनते ही जनता करने लगी थू-थू; देखें Video
इंडिया न्यूज़, अम्बाला :
Reena Kanwar Honored Memorial Award : केन्द्रीय विद्यालय संगठन की उत्कृष्ठ शिक्षिका स्वर्गीय प्रवेश विंदलस की स्मृति में मंगलवार को प्रवेश विंदलस ट्रस्ट की ओर से केंद्रीय विद्यालय वायुसेना अम्बाला छावनी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विंदलस ने उक्त विद्यालय में 1985 से 2008 तक प्राथमिक शिक्षिका एवं मुख्याध्यापिका के रूप में कार्य किया।
विंदलस ने शिक्षा क्षेत्र में अनेक अभिनव प्रयोग किए और अध्यापन को सरल, रोचल तथा ह्दयग्राही बनाकर ऐसे विद्यार्थियों के मन में पढ़ने की इच्छा जागृत की जिनके लिए पढ़ाई अरुचिकर थी। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं के पाठ्यक्रम में संकलित पाठों पर आधारित उनके मौलिक कविता संग्रह अभिव्यक्ति के लिए उन्हें केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं अन्य संस्थाओं द्वारा भी पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें एयर इंडिया व अन्य मीडिया हाउस द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। (Reena Kanwar Honored Memorial Award)
इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 की शिक्षिका रीना कंवर को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका घोषित किया गया। ट्रस्ट की ओर से उन्हें 11 हजार रुपए नकद पुरस्कार देकर एक शाल और नारियल भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए गायन और कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान गायन में तनिष्का और सेजल प्रथम, उदित और अशिका द्वितीय, काव्य और मनिशिका तृतीय आए। ऐसे ही कला में पलक झा और लास्य श्री प्रथम, सैजल और दीक्षण द्वितीय तथा सुभ्या सिंह और भवयांश तृतीय रहे। इसके साथ ही विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम में दौरान प्रवेश विंदलस के पौत्र अवयुक्त विंदलस ने उनके विषय में अपनी स्मृतियां सांझा की। समारोह की मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्राचार्या प्रियंका त्यागी ने अपने संक्षिप्त तथा प्रभावी वक्तव्य में सभी शिक्षकों को विंदलस के कार्यों और व्यवहार से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। (Reena Kanwar Honored Memorial Award)
समारोह का समापन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश विंदलस द्वारा धन्यवाद ज्ञापन द्वारा हुआ। उन्होंने विद्यालय की प्राचार्या त्यागी और मुख्याध्यापक अनिल सिंह को उनके सहयोग व सदाशयता के लिए धन्यवाद दिया और विद्यालय स्टाफ के प्रति भी धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका रीना कंवर को बधाई दी और सभी शिक्षकों को आगामी वर्ष के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सौरभ विंदलस, उप प्राचार्य निशी नंदा और गीतू विंदलस विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.