संबंधित खबरें
अगर आप भी सर्दियों में खूब पीते हैं चाय या कॉफ़ी तो जान लें इससे होने वाले 5 भारी नुकसान
देसी चीज़ों से ठीक हो गया स्टेज 4 का कैंसर? सिद्धू की बीवी के शॉकिंग दावों पे क्या बोले डॉक्टर…सच्चाई सुनकर लगेगा झटका
300 पार शुगर को खत्म कर देगा ये हरा पत्ता? खाना नहीं है…बस 15 दिनों तक करें ये काम
बादाम कैसे शरीर में जाकर बन जाता है जहर? खाने से पहले जान लें ये बातें…वरना पछताना पड़ेगा
डायबिटीज के मरीजों के लिए साइलेंट किलर है ये चीज, पता भी नहीं चलता कब आ खड़ी होती है मौत!
97 फीसदी करीब आ गई थी मौत…इन 4 देसी चीजों ने बचाई जान, जानें सिद्धू की पत्नी ने कैसे स्टेज-4 कैंसर को दी मात
इंडिया न्यूज
There is An Increased Risk of Hypertension and Heart Attack in Women, Know Why: अमेरिका में एक शोधकर्ता ने नया खुलासा किया है कि कार्यस्थल पर अगर कोई महिला यौन उत्पीड़न का शिकार होती है, तो उसमें हाई ब्लड पे्रशर की संभावना सामान्य महिलाओं की अपेक्षा अधिक होती है। इसके साथ लंबे वक्त तक यौन उत्पीड़न का संबंध हाईपरटेंशलन सहित अन्य बीमारियों से भी है। हाल ही में अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के जनरल में प्रकाशित शोध में यह जानकारी मिली है। महिलाओं में हाइपरटेंशन और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।
There is An Increased Risk of Hypertension and Heart Attack in Women, Know Why हाइपरटेंशन से जुड़ी बीमारियों से होने वाली महिलाओं की मौतों में से एक तिहाई हार्ट अटैक से होती हैं। हावर्ड के बोस्टन स्थित चान स्कूल आॅफ पब्लिक हेल्थ की महामारी विज्ञान रिसर्चर रिबेका लॉन ने पाया कि अमेरिका में हर वर्ष लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं आॅफिस में उनके साथ छेड़छाड़ की शिकायत करतीं हंै। वहीं, 80 प्रतिशत महिलाएं कार्यक्षेत्र में दुर्भावना की रिपार्ट दर्ज कराती हैं। यह अध्ययन 33 हजार ऐसी महिलाओं पर किया गया था, जिन्हें 2008 तक हाई ब्लड प्रेशर जैसी कोई शिकायत नहीं थी।
इन महिलाओं की उम्र 40 से 60 वर्ष के आसपास थी। रिसर्च के दौरान उनसे तनाव के बारे में कुछ सवाल किए गए। सात साल बाद 2015 में इन सभी महिलाओं की स्वास्थ्य रिपोर्ट दोबारा देखी गईं। इसके साथ ही सवाल दोहराए गए गए तो सामने आया कि 5 में से 1 महिला यानी 20% हाइपरटेंशन और ब्लड प्रेशर का शिकार हो चुकी थीं।
वे महिलाएं जिन्होंने दोनों हालात का सामना किया, उनमें हाईपरटेंशन का खतरा 21% बढ़ गया। वहीं सिर्फ यौन उत्पीड़न का शिकार महिलाओं में 15% और दुर्भावना का शिकार महिलाओं में 11% ही हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ा। रिबेका लॉन के अनुसार उन्हें इसका प्रमाण नहीं मिला कि जिन्हें अन्य तरह का कोई अघात पहुंचा हो और उनमें हाई ब्लड प्रेशर हुआ हैं। कम आय वाली कई महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान सामने आया कि ऐसी महिलाएं जो कभी न कभी यौन उत्पीड़न का शिकार हुई है, उनमें हाईपरटेंशन के लक्षण पनपना शुरू हो गए हैं।
READ MORE There is An Increased Risk of Hypertension and Heart Attack in Women, Know Why
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.