Jokes in Hindi 2022: अक्सर लोग सेहतमंद रहने के लिए योगा करते हैं और हंसने की कोशिश करते हैं लेकिन उसी हंसी के लिए आए दिन अक्सर कोई ना कोई जोक्स वायरल होते रहते हैं जिसको पढ़ कर लोग अपनी इस हंसी को बरकरार रखते हैं! यही नहीं बल्कि थोड़ा बहुत हंसने की वीडियो भी देख लेते हैं! वैसे ही डॉक्टर्स का मानना है कि हंसमुख इंसान कभी भी रोगी नहीं होता है! हंसने वाले इंसान से रोग दूर रहा करता है! तो हम भी आपकी सेहत का ध्यान रखते हुए आपके लिए कोई ना कोई ऐसा जोक लेकर ही आते रहते हैं ताकि आपकी भी हंसी इसी तरीके से बरकरार रहे|
Read Also: Latest Jokes 2022
बेटा – घर पर दो मेहमान आने वाले हैं…
पप्पू – कौन-कौन…?
बेटा – मम्मी के भाई और मेरे मामा…
पप्पू – फिर एक और लगा, मेरा साला भी आ रहा है…!!
पापा-क्यों ?
पप्पू-अरे आज लड़की वाले मुझे देखने आ रहे हैं
पापा-अबे तुझे किसने कहा ?
पप्पू-अरे वो पड़ोस में अंकल हैं ना
मैंने उनकी लड़की को छेड़ दिया, तो वो बोले देख लेंगे तुझे।
आदमी की लंबी तपस्या के बाद अप्सरा प्रकट हुई।
उसने कहा की मैं तुम्हारी तीन इच्छाएं पूरी कर सकती हूं।
एक मैं जानती हूं बाकी की दो बताओ।
Read Also : Jokes in Hindi 2022
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.