India News, (इंडिय़ा न्यूज़), Sanjay Singh: शराब मामले में पिछले 6 महीने से हिरासत में रह रहे आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को कोर्ट की ओर से राहत मिली है। आप के वरिष्ठ नेता नेता संजय सिंह को आखिरकार जमानत मिल गई है। 6 महीने से गिरफ्तार संजय सिंह के जमानत मिलने पर पार्टी में थोड़ी खुशी आई है।
बता दें कि इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई अन्य गिरफ्तार हैं। आम आदमी पार्टी के नेता और सरकारी एजेंसियों के एक्शन को लेकर इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसाला आपका में सर्वे कराया है। जिसके कुछ सवाल किए गए।
जानें जनता की राय
आप नेता संजय सिंह की सुप्रीम कोर्ट से रिहाई का असर क्या होगा? जिसके जबाव में 17.40 प्रतिशत लोग ने समर्थकों का मनोबल बढ़ेगा बताया। वहीं 31.98 प्रतिशत लोगों ने आप को फ़ायदा होगा बताया। हालांकि 49.79 प्रतिशत लोगों ने असर नही पड़ेगा कहा, वहीं 0.83 प्रतिशत लोगों का जबाव कह नहीं सकते रहा
क्या संजय सिंह अब आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक हो जाएंगे? 45.34 प्रतिशत लोगों का जबाव हां, वहीं 46.55 प्रतिशत लोगों ने नहीं कहा। इसके अलावा 8.11 प्रतिशत लोगों ने इसका जबाव कह नहीं सकते दिया।
कांग्रेस उम्मीदवारों की नई सूची जारी, बिहार से इन दिग्गजों का नाम शामिल
आपकी नज़र में आम आदमी पार्टी की मौजूदा छवि कैसी है? जिसमें 9.71 प्रतिशत लोगों ने आंदोलनकारी वहीं 40.08 प्रतिशत लोगों ने कट्टर ईमानदार बताया। इसके अलावा 48.17 प्रतिशत लोगों ने भ्रष्टाचारी कहा और 2.04 प्रतिशत लोगों ने इसका जबाव कह नहीं सकते दिया।
सर्वे के चौथे सवाल में पूछा गया कि चुनाव के बीच भ्रष्टाचार पर जॉंच एजेंसियों के एक्शन को लेकर आपकी क्या राय है? जिसके जबाव में 47.79 प्रतिशत लोगों ने एक्शन सही है बताया। वहीं 9.71 प्रतिशत लोगों ने दायरा तोड़ रही है एजेंसी कहा। इसके अलाव 33.60 प्रतिशत लोगों का जबाव सियासी रंजिश रहा। इसके अलावा 8.90 प्रतिशत लोगों ने कह नहीं सकते कहा।
भेजे अपनी राय
आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें ई-मेल kkamla22@gmail.com पर भेजिए।