India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah Fake Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों डिप फेक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पहले कई सेलिब्रिटी तो अब देश के गृहमंत्री का एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। जिसमें अमित शाह एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण समाप्त करने का वादा करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को कई कांग्रेस पदाधिकारियों के सोशल मीडिया हैंडल द्वारा शेयर किया गया। वीडियो साझा करते हुए दावा किया गया कि भाजपा आरक्षण खत्म करने की तैयारी कर रही है। इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया है। जिसका जबाव कुछ इस प्रकार है।
गर्मी में बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए शिक्षक ने किया कारनामा, क्लासरुम को बनाया स्विमिंग पूल
जनता की राय
1. चुनावों के बीच गृहमंत्री अमित शाह का फेक वीडियो बना कर वायरल किया गया, आपकी राय
- शर्मनाक हरकत- 23%
- आपराधिक साज़िश- 9%
- छवि बिगाड़ने की कोशिश- 34%
- सियासी प्रोपेगेंडा- 14%
- कह नहीं सकते- 20%
2.AI तकनीक का इस्तेमाल कर विरोधी पार्टी के ख़िलाफ़ प्रोपेगेंडा का क़सूरवार आप किसे मानते हैं?
- बीजेपी- 16%
- कांग्रेस- 37%
- क्षेत्रीय पार्टियाँ- 27%
- कह नहीं सकते- 20%
3. क्या चुनावों में नेताओं के फेक वीडियो फ़ैक्ट्री पर पूरी तरह पाबंदी लगनी चाहिए ?
- हाँ- 95%
- नहीं- 4%
- कह नहीं सकते- 1%
4. चुनाव आयोग के लिए 2024 में बड़ी चुनौती क्या है ?
- नेताओं के झूठे बयान- 53%
- नेताओं के फेक वीडियो- 15%
- AI का ग़लत इस्तेमाल- 28%
- कह नहीं सकते- 4%