India News (इंडिया न्यूज़), Bengal Pre-Poll Violence: छठे चरण के मतदान से कुछ दिन पहले, पश्चिम बंगाल के तमलुक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नंदीग्राम में कुछ बाइक सवार लोगों ने एक महिला के घर पर गोलीबारी की, जिससे उसकी मौत हो गई। भाजपा ने दावा किया है कि कल रात मारी गई महिला उसकी कार्यकर्ता थी और क्षेत्र में आज पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ छिटपुट हिंसा भी देखी गई है।
नंदीग्राम के सोनाचुरा इलाके की रहने वाली रतिबारा अरी की कल रात उस समय मौत हो गई जब मोटरसाइकिल पर कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर पर गोलीबारी की। कई अन्य लोग घायल हो गए और कम से कम सात का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या बंगाल में ममता बनर्जी के इशारे पर हिंसा की राजनीति हो रही है ? इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।
क्या बंगाल में ममता बनर्जी के इशारे पर हिंसा की राजनीति हो रही है ?
- हाँ-60
- नहीं-38
- कह नहीं सकते-2
बंगाल में वोटर को डराने-धमकाने वाली राजनीति का क़सूरवार कौन है ?
- लेफ़्ट पार्टियाँ-15
- टीएमसी-49
- बीजेपी-27
- कह नहीं सकते-9
2024 में बंगाल चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या बन गया है ?
- राजनीतिक हिंसा-29
- संदेशखाली-8
- भ्रष्टाचार-45
- हिन्दुत्व-12
- कह नहीं सकते-6
क्या बंगाल में सनातन से जुड़ी संस्थाएँ नफ़रत की राजनीति का शिकार हो रही हैं ?
- हाँ-62
- नहीं-31
- कह नहीं सकते-7