India News (इंडिया न्यूज), CM yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर अपने कामों को और अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं । हाल ही में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने नारा दिया कि बटेंगे तो कटेंगे यह नारा उन्होंने बांग्लादेश के हालात को देखते हुए दिया । मुख्यमंत्री ने कहा कि बटना नहीं है, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मकसद है की जाति में वोट को वापस धर्म के आधार पर जोड़ना है। योगी जी ने ये भी कहा कि, कहा जाने लगा कि यह वह नारा है जो धर्म के मुकाबले जाति से होती सियासी टक्कर में बीजेपी को पीछे कदम खींचने से रोक सकता है। आज इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।
Sirohi News: कार से 7.25 लाख रुपये की चोरी की सुलझी गुत्थी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
योगी ने बांग्लादेश की मिसाल देकर कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे, इस पर आपकी राय
- सनातनी हिन्दुओं की फ़िक्र 48%
- राष्ट्र को मज़बूत करेगा बयान 25%
- मज़हबी भेदभाव वाला बयान 24%
- कह नहीं सकते 3%
असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी के बयान को विभाजित करने वाला बताया है, आप क्या मानते हैं?
- सहमत 25%
- असहमत 47%
- ओवैसी का नफरती एजेंडा 26%
- कह नहीं सकते 02%
क्या सीएम योगी के बयान का विपक्ष सियासी फ़ायदे के लिए विरोध कर रहा है ?
- हाँ 77%
- नहीं 21%
- कह नहीं सकते 02%
बांग्लादेशी हिन्दुओं की सुरक्षा के सवाल को आप महज़ वोटबैंक की सियासत मानते हैं ?
- हाँ 44%
- नहीं 51%
- कह नहीं सकते 05%